रायपुर। RAIPUR CRIME : राजधानी पुलिस ने एक ऐसे शातिर ठग को पकड़ा है, जो खुद को एसीबी (ACB) का फर्जी अफसर बताकर धोखाधड़ी करता था। आरोपी के रायपुर पासपोर्ट ऑफिस में बैठे अफसरों पर भ्रष्टाचार का आरोप और जेल जाने का डर बताकर 5 लाख की ठगी की थी। जिस पर सिविल लाइंस पुलिस ने पांच धाराओं में अपराध दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया है।
इन्हें भी पढ़ें : CG CRIME : जुआ खेलते 11 जुआरी गिरफ्तार, जांजगीर थाना और सायबर टीम की संयुक्त कार्यवाही
पुलिस के मुताबिक, पासपोर्ट सेवा केंद्र श्याम प्लाजा रवि नगर में कार्यरत अभिजीत दत्ता ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। बीते 19 सितंबर को दोपहर 1 बजे प्रभात शर्मा नाम का युवक अभिजीत के पास पहुंचा और स्वयं को एसीबी का अफसर बताया, उसने अभिजीत के खिलाफ शिकायतें होने और छवि खराब कर नौकरी तक छीन लेने की धमकी दी। इससे बचाने के लिए प्रभात ने पांच लाख रूपए लिए। अपने साथ धोखाधड़ी होने का अहसास होने पर अभिजीत ने देर रात थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने FIR दर्ज कर आरोपी धारा 204, 205, 308, 318-4, 319-5 के तहत गिरफ्तार कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।