रायगढ़। देशभर में प्रतिबंधित गुटखा, पान-मसाला और गुटाखु की तस्करी, परिवहन और कालाबाजारी की गति तेज होती जा रही है। एक दिन पहले बुधवार को राजिम में 14 लाख रुपए का गुटखा, पान-मसाला पकड़े जाने के बाद आज रायगढ़ पुलिस ने 50 हजार से ज्यादा का माल बरामद किया है। चैंकाने वाली बात यह है कि इन प्रतिबंधित सामाग्रियों को एक प्रेस लिखी कार में परिवहन किया जा रहा था। बताया जा रहा है कि इस कार में दो लोग थे, जिनमें से एक का नाम शमीमुउद्दीन कादरी पिता कमरुद्दीन उम्र 43 साल और दूसरे का नाम मोहम्मद नईम पिता मोहम्मद नजीर उम्र 32 साल है। दोनों मधुबनपारा रायगढ़ के निवासी हैं।
प्रेस लिखी कार में इन प्रतिबंधित सामाग्रियों का परिवहन कर पुलिस की आंखों में धूल झोंकने का प्रयास किया जा रहा था। पुलिस ने भी मीडिया की गाड़ी होने के अंदेशा के चलते पहले तो बेहद शालीनता से पूछताछ की, लेकिन जब कार में बैठे लोगों का जवाब गोलमोल मिला और माथे पर पसीना छलकने लगा, तब पुलिस को समझ में आ गया कि दाल में कुछ तो जरूर काला है। इसके बाद हुई तलाशी में सारी सच्चाई प्रतिबंधित गुटखा और पान-मसाला के तौर पर सामने आ गई ।