सक्ति :- जिले से हादसे की बड़ी खबर सामने आ रही है, यहां ग्राम मुक्ताराज नेशनल हाइवे 49 में तेज रफ्तार ट्रेलर वाहन चालक ने दो युवती और एक महिला को ठोकर मारते हुए कुचला है। जिनकी मौके पर ही मौत हुई है,वही चालक वाहन को लेकर फरार है जिसकी तलाश की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घटना बाराद्वार थाना क्षेत्र की है
read more : Sakti Breaking : अनियंत्रित पिकअप नहर में गिरी, दो लापता, कई लोगों को निकला गया सुरक्षित
आरक्षक की तैयारी कर रही दो बालिका सहित एक महिला की मौत,,बिंदिया बरेठ (21), महिला अकांक्षा बरेठ (22), पड़ोसी सीमा भैना (22) के रुप में हुई है.