रायपुर। RAIPUR : सिक्ख धर्म के प्रथम गुरु श्री गुरुनानक देव जी का पावन प्रकाश पर्व 15 नवंबर को पूरे भारत वर्ष में बड़ी ही श्रद्धा और उत्साह पूर्वक मनाया जाता है, इसी उपलक्ष्य में रविवार 10 नवंबर को श्री गुरु ग्रंथ साहेब जी की छत्रछाया में पंज प्यारों की अगुवाई में खालसाई शान के साथ नगर कीर्तन निकाला जाएगा, जो गुरुद्वारा स्टेशन रोड रायपुर से आरंभ होकर स्टेशन चौक श्री गुरुगोबिंद सिंह चौक (फाफाडीह), जेल रोड होते हुए गुरुद्वारा गुरु गोबिंद सिंह नगर (पंडरी) में सम्पन्न होगा।
नगर कीर्तन व गुरुपर्व की व्यापक तैयारियों को लेकर रायपुर के सभी 19 गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटियों के पदाधिकारियों की एक संयुक्त बैठक गुरुद्वारा स्टेशन रोड में आहूत हुई जिसमें प्रधान सुरेंद्र सिंह छाबड़ा ने कहा कि सेवा व समर्पण के पर्याय श्री गुरुनानक देव जी का प्रकाश पर्व बड़ी ही श्रद्धा ,सेवा और उत्साहवर्धन के साथ मनाया जाएगा नगर कीर्तन वाले दिन सिक्ख वीर सफेद ड्रेस व सुरमई पगड़ी बहनें बेटियाँ सफेद सूट व सुरमई चुन्नी (दुपट्टा) लेने व नगर कीर्तन व गुरपुरब वाले दिन सभी सिक्ख सिंधी समाज के व्यापारियों से व्यवसाय बंद रखकर परिवार,रिश्तेदारों के साथ बड़ चढ़कर हिस्सा लेने की विनम्रता पूर्वक अपील की है।
गुरुद्वारा टाटीबंध के प्रधान लखविंदर सिंह,मोवा गुरुद्वारा के प्रधान अमरेश सिंह,श्री गुरुगोबिंद सिंह गुरुद्वारा के प्रधान बलविंदर सिंह,बाबा बुढ्ढा साहेब गुरुद्वारा के भूपेंद्र सिंह,हीरापुर गुरुद्वारा के प्रधान सरवन सिंह, गुरदेव सिंह टाटीबंध व गुरमीत सिंह गुरदत्ता सचिव गुरुद्वारा स्टेशन रोड ने अपने अपने वक्तव्य में कहा कि श्री गुरु ग्रंथ साहेब जी की पालकी को पूरी गुरु मर्यादा के साथ श्रद्धा पूर्वक पूरे रास्ते फूलों की सेज पर शबद कीर्तन करते हुए निकाला जाए यातायात बाधित न हो इसके लिए प्रशासन के द्वारा तैनात सिपाहियों के अलावा सिक्ख समाज के वालेंटियर भी अपनी सेवाएं दें साथ ही नगर कीर्तन के रूट में लगने वाले प्रसाद के स्टॉल भी सेवादारों के माध्यम से व्यवस्थित रहें ताकि प्रत्येक श्रद्धालुओं को प्रसाद मिल सके।
15 नवम्बर को गुरुनानक जयंती वाले दिन अपनी सुरीली आवाज से मीठी गुरबाणी गायन कर संगत को निहाल करने विश्वविख्यात कीर्तनकार भाई साहेब भाई जोगेन्दर सिंह रियाड़ जी विशेष तौर से 13 नवम्बर को पहुंच रहे हैं उनके स्वागत के लिए सभी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटियों के पदाधिकारियों से अपील की गई है कि अपने अपने छात्रों की गुरु रुप संगत के साथ एयरपोर्ट पहुंच कर उनका स्वागत करें।