रायगढ़। CG NEWS : आगामी नगरपालिका निगम चुनाव के लिए प्रक्रियाएं तेजी से आगे बढ़ रही हैं। मतदाता सूची में हुए परिवर्तनों को लेकर विवाद उठ खड़ा हुआ है। हाल ही में प्रकाशित प्रारंभिक मतदाता सूची में कई वार्डों में मतदाताओं को उनके मूल वार्ड से हटाकर दूसरे वार्ड में स्थानांतरित किया गया है। कांग्रेस पार्षदों ने इसे अनुचित मानते हुए इस संबंध में एसडीएम रायगढ़ प्रवीण तिवारी को शिकायत दर्ज कराई है। कांग्रेस पार्षदों का आरोप है कि यह बदलाव मतदाता अधिकारों का उल्लंघन है और इससे चुनावी प्रक्रिया प्रभावित हो सकती है। शिकायत में कहा गया है कि कई मतदाता बिना किसी सूचना के अपने मूल वार्ड से दूसरे वार्ड में स्थानांतरित कर दिए गए हैं, जिससे उन्हें मतदान में कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा। पार्षद संजय देवांगन समेत अन्य आधा दर्जन पार्षदों ने इस मुद्दे को गंभीरता से उठाया और अधिकारियों से त्वरित सुधार की मांग की। इस पर अनुविभागीय अधिकारी प्रवीण तिवारी ने आश्वासन दिया कि संबंधित वार्डों में जाकर पंचनामा बनाया जाएगा और विधिवत सुधार किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि हम मतदाता सूची में होने वाले परिवर्तनों की गंभीरता को समझते हैं और सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे ताकि चुनाव प्रक्रिया सुचारु रूप से चल सके। कांग्रेस के इस कदम से चुनावी माहौल में हलचल मच गई है और अब यह देखना होगा कि अधिकारी इस समस्या का समाधान कैसे करते हैं। सभी की नजर अब इस दिशा में उठाए गए कदमों पर है ताकि मतदाता अधिकारों का सम्मान हो सके।