कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ रेप मर्डर के चलते पश्चिम बंगाल में जूनियर डॉक्टरों की भूख हड़ताल जारी थी, जिसे अब खत्म कर दिया गया है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात के बाद डॉक्टरों ने इस हड़ताल पर विराम लगा दिया है
read more: Kolkata Rape murder Case:2 घंटे तक बैठी रही, इस्तीफा भी देने को तैयार…डॉक्टरों का इंतजार करने पर बोलीं ममता बनर्जी
पश्चिम बंगाल के जूनियर डॉक्टर्स भूख हड़ताल अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर बैठ गए थे. राज्य सरकार ने कहा था कि बैठक में भाग लेने के लिए डॉक्टरों को भूख हड़ताल खत्म करनी होगी मगर आंदोलन की अगुवाई कर रहे जूनियर डॉक्टर्स फ्रंट ने साफ तौर पर यह कह दिया था कि वह राज्य सरकार की शर्त को स्वीकार नहीं करेंगे और उनका प्रतिनिधिमंडल भूख हड़ताल को जारी रखते हुए बैठक में भाग लेगा.
2 घंटे तक चली बैठक
ममता बनर्जी से बैठक के लिए कुल 45 मिनट का समय डिसाइड किया गया था. बीती शनिवार 19 अक्टूबर को पश्चिम बंगाल के चीफ सेक्रेटरी मनोज पंत ने जूनियर डॉक्टरों को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से आज यानी 21 अक्टूबर को मुलाकात करने का आमंत्रण दिया था.