CG NEWS : सक्ति। नवगठित जिला सक्ति के ग्राम पंचायत मल्दा के निवासियों ने उप स्वास्थ्य केंद्र और स्कूल के उन्नयन की मांग को लेकर लंबे समय से संघर्ष किया है। गांव में हाई स्कूल होने के बावजूद, इसे हाई सेकेंडरी स्कूल में उन्नत करने की मांग वर्षों से लंबित है। छात्रों को अपनी शिक्षा पूरी करने के लिए मजबूरन दूसरे गांवों में जाना पड़ता है, जिससे माता-पिता में चिंता बनी रहती है।
गांव के लोगों ने कई बार अधिकारियों, कलेक्टर और जनप्रतिनिधियों को आवेदन दिए हैं, लेकिन अब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हुई हैं। ग्रामीणों का कहना है कि स्कूल में पर्याप्त कक्षाएं और शिक्षक होने के बावजूद इसका उन्नयन नहीं किया जा रहा है। गांव के छात्रों ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से भी गुहार लगाई है, ताकि इस समस्या का जल्द समाधान हो सके।
गांव की एक महिला ने बताया कि बच्चों को दूसरे गांव भेजने में उन्हें डर लगा रहता है। 6000 की जनसंख्या वाले इस गांव ने कई बार चुनाव का बहिष्कार भी किया है, लेकिन इसके बावजूद उनकी मांगें अनसुनी रह गई हैं। ग्राम पंचायत मल्दा में पढ़ने के लिए आसपास के गांवों के छात्र-छात्राएं भी आते हैं, परंतु दसवीं कक्षा तक की ही पढ़ाई उपलब्ध होने के कारण उन्हें दूसरे गांव या निजी स्कूलों में जाना पड़ता है।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगें जल्द पूरी नहीं हुईं, तो वे चक्का जाम करेंगे। गांव के युवा और महिला समूहों ने कलेक्टर को कई बार आवेदन देकर प्रयास किए हैं, परंतु अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।