छुरा | CG: छुरा से महज 12 किलो मीटर की दूरी पर ग्राम खड़मा के सीआईसएफ के जवान सागर ध्रुव का ड्यूटी से प्रथम आगमन पर ग्रामवासियों ने भव्य स्वागत किया। आपको बता दे कि उनकी ज्वाइनिंग पिछले साल अक्टूबर में हुई थी, उनकी पहली ट्रेनिंग बहरोर राजस्थान में हुई उसके बाद उन्हें ड्यूटी दे दिया गया, ड्यूटी से वह पहली बार अपने गृह ग्राम खड़मा पहुंचे जिसके स्वागत के लिए ग्रामवासी और उनके साथियों ने ढोल बाजे के साथ फूलमाला से उनका स्वागत किया गया और उनके निवास तक छोड़ने गए।
सागर ध्रुव ने बताया कि भारतीय सेना में चयन होने के पश्चात 1 वर्ष का प्रशिक्षण बहरोर राजस्थान में पूर्ण करने के उपरान्त नई पोस्टिंग झारखंड में हुई है वह ड्यूटी ज्वाइनिंग करने से पहले अपने गृह ग्राम खड़मा पहुंचे हैं तत्पश्चात ग्रामवासी और उनके साथियों ने ढोल बाजे के साथ उनका स्वागत किया।
कार्यक्रम में जागेश्वर ध्रुव, विमला ध्रुव, मोहनीश ध्रुव, तनसिंह ध्रुव, तेजेश्वरी ध्रुव, पूजा ध्रुव, यश कुमार, कामता, ललिता ध्रुव, रवि साहू, देवकी, प्रकाश साहू, डायमंड ध्रुव सीआईसएफ जवान, झालेंद्र साहू, केशव ध्रुव, व बड़ी संख्या में ग्रामवासी और उनके साथी उपस्थित रहे।