हफीज़ खान, राजनांदगांव। Rajnandgaon News : जिले ग्राम पंचायत तेंदूनाला के आश्रित ग्राम दर्राबांध को ग्राम पंचायत का दर्जा देने की मांग को लेकर दर्राबांधा के ग्रामीण आज कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे और ग्राम को पंचायत नहीं बनाए जाने पर आगामी चुनावों का बहिष्कार करने की चेतावनी दी है।
इन्हें भी पढ़ें : CRIME NEWS : करवाचौथ पर चांद देखते वक्त पति से हुआ झगड़ा, तो पत्नी ने खाने में जहर मिलाकर कर दी हत्या
दर्राबांधा के ग्रामीणों का कहना है कि लंबे समय से वे अपने गांव को पंचायत बनाने की मांग कर रहे हैं। इसके लिए स्थानीय नेताओं से लेकर प्रशासनिक अधिकारियों तक ज्ञापन दे चुके हैं, लेकिन अब तक उनके ज्ञापन पर कोई भी कार्रवाई नहीं हो रही है। ग्रामीणों ने कहा कि वर्तमान में दर्राबांधा ग्राम पंचायत तेंदुनला का आश्रित ग्राम है। ग्राम दर्राबांधा में आबादी काफी बढ़ चुकी है और इस पंचायत का दर्जा दिया जाना चाहिए।
कलेक्टोरेट कार्यालय पहुंचे ग्रामीणों ने कहा कि अगर उनके गांव को पंचायत का दर्जा नहीं दिया गया तो, आगामी पंचायत, जनपद, जिला पंचायत चुनाव का सभी ग्रामीण बहिष्कार करेंगे और किसी भी पार्टी के पक्ष में गांव का कोई भी व्यक्ति कार्य नहीं करेगा। वहीं गांव में चुनाव प्रचार के लिए नेताओं को घुसने की भी मनाही बैठक के माध्यम से की जाएगी।