दंतेवाड़ा। माओवादी संगठन की खोखली विचारधारा से तंग आकर लोन वर्राटू अभियान एवं छत्तीसगढ़ शासन के पुनर्वास योजना से प्रभावित होकर 27 नक्सलियों ने सुरक्षा बलों के संख्स सरेंडर किया है। पुलिस के लोन वर्राटू अभियान के तहत 5 ईनामी नक्सली सहित 27 नक्सलियों ने सरेंडर किया है।
बारसूर इलाके के गुफा,हितामेटा, मंगनार, हंदवाड़ा, इलाके के सभी नक्सलियों ने समर्पण किया। नक्सलियों के खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास और आर्म्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज है। सीआरपीएफ 2 ic कुमार सौरभ, डिप्टी कमांडेंट पुरनमल, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी दंतेवाड़ा चंद्रकांता वर्मा, उप पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा शिल्पा साहू, उप पुलिस अधीक्षक ऑप्स डीआरजी अभिषेक पैकरा और थाना प्रभारी बारसूर के समक्ष थाना बानसूर जिला दंतेवाड़ा बस्तर में आत्मसमर्पण किया। समर्पित सभी नक्सलियों को प्रोत्साहन राशि दी गई।