रायपुर। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनी में अतिरिक्त मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ उषा पिल्लई को सेवानिवृत्त के अवसर पर भावभिनी विदाई दी गई। मध्यप्रदेश , छत्तीसगढ़ विद्युत मंडल तथा छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनी में चिकित्सक के रूप में रिकार्ड 37 वर्ष की लंबी सेवा पूर्ण कर सेवानिवृत्त हुईं। सादगीपूर्ण विदाई समारोह के दौरान उन्हें प्रतीकात्मक चिन्ह तथा अभिनंदन पत्र भेंट किया गया। कार्यपालक निदेशक श्री एच के पाण्डेय ने इस अवसर पर डॉ पिल्लई की दीर्घ सेवा के साथ ही मरीजों के साथ उनके सह्रदय व्यवहार को रेखांकित किया। उन्होंने डॉ पिल्लई के सुखद एवं स्वस्थ जीवन के लिए शुभकामनाएं दीं।
विदाई समारोह में डॉ उषा पिल्लई ने चिकित्सक के रूप में कोरबा और रायपुर में अपनी सेवा यात्रा का उल्लेख करते हुए बताया कि मरीजों की सेवा करते हुए उन्होंने कभी अपने आप को उलझन में नहीं पाया । उन्हें मरीजों के साथ हमेशा आत्मीय होने में जो सुकून मिला वही इतने लंबे अरसे तक चिकित्सक रूप में कार्य कर पाने की असल प्रेरणा रही। डॉ पिल्लई ने बताया कि मरीजों का कष्ट उन्हें बेहतर इलाज के लिए सदैव सजग करता रहा। उन्होंने अपने सभी स्टाफ से मिले सहयोग का विशेष तौर पर उल्लेख किया। उन्होंने स्टाफ के योगदान के प्रति आभार व्यक्त किया। विदाई समारोह में अतिरिक्त महाप्रबंधक ए.के. सत्संगी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाक्टर एच. एल. पंचारी, डॉक्टर के. एस. छाबड़ा, उप महाप्रबंधक डॉ अल्पना तिवारी, डाक्टर निलेश सिंह समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।