नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर राजस्थान और उत्तर प्रदेश के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। इस सूची में प्रमुख चेहरे और नए उम्मीदवारों का मिश्रण देखा गया है।
भाजपा के नेतृत्व ने आगामी चुनावों को देखते हुए विभिन्न जातिगत और क्षेत्रीय समीकरणों को साधने की कोशिश की है। राजस्थान में गहलोत सरकार को टक्कर देने और उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार की सत्ता को बरकरार रखने के लिए पार्टी ने मजबूत उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं।
सूची जारी होते ही राजनीतिक हलकों में हलचल मच गई है, और उम्मीदवारों के चयन पर विभिन्न प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।
देखे सूची —