रायपुर। RAIPUR : उच्च शिक्षा विभाग एवम पं रविवि के तत्वावधान में शास जे योगानंदम छत्तीसगढ़ महा रायपुर द्वारा अंतर् महा ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन कॉलेज के प्राचार्य प्रो अमिताभ बैनर्जी द्वारा किया गया।
इस अवसर पर समन्वयक क्रीड़ा विभाग के प्रो केके बिंदल, डॉ. रामानंद यदु, डॉ प्रमोद मेने, डॉ विकास साहा, डॉ देबाशीष हाजरा, डॉ रिंकू तिवारी,डॉ ओमजी गुप्ता डॉ कर्मीष्ट शंभरकर, चंद्रशेखर बांधे, तुलाराम मांडले, लक्ष्मी साहू, मो आबिद,सहित बड़ी संख्या में क्रीड़ाधिकारी उपस्थित थे।
इस प्रतियोगिता के कॉर्डिनेटर मोहन प्रताप सिंह, निर्णायक रोहन सिंह, रजनी लहरे, नताशा, शिवानी वैष्णव, ललित जोगे, शशांक सोनकर, अखिलेश कैवर्त, मनीष साहू आयोजन सचिव रुपेंद्र सिंह चौहान एवं फिजियो डॉ महिमा थी।
इस प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे –
गर्ल्स अंडर 46 किग्रा
प्रथम मनीषी यादव, द्वितीय भारती साहू, तृतीय चित्ररेखा
अंडर 49 किग्रा
गर्ल्स -प्रथम सानिया,द्वितीय तन्नू सोनकर, तृतीय दिव्या साहू
अंडर 53 किग्रा
प्रथम स्नेहा साहू,द्वितीय नन्दिनी साहू,तृतीय तुकेश्वरी यादव
अंडर53 किग्रा
प्रथम गीतांजलि साहू,द्वितीय सोनल ध्रुव, तृतीय योगिता साहू
अंडर 62 किग्रा
प्रथम भूमि साहू,द्वितीय साक्षी मिश्रा, तृतीय छाया साहू
अंडर 67किग्रा
प्रथम दिव्या, द्वितीय वैष्णवी, तृतीय भारती साहू
अंडर 73 किग्रा
प्रथम सृष्टि मिश्रा, द्वितीय साधना साहू, तृतीय मधुरिका
अंडर 73 किग्रा
कृतिका यादव
बॉयज के परिणाम
अंडर 54 किग्रा
प्रथम दीपक साहू, द्वितीय शुभम साहू, तृतीय ऋषभ
अंडर 58 किग्रा
प्रथम नूतन साहू, द्वितीय विवेक मैत्रे, तृतीय सुनील
अंडर 63 किग्रा
प्रथम अंकित रॉय, द्वितीय शेषनारायण, तृतीय जागेश्वर
अंडर 68 किग्रा
प्रथम वीरेंद्र, द्वितीय दिनेश साहू,तृतीय छत्रपाल साहू,
अंडर74 किग्रा
प्रथम मुकेश यादव
अंडर 80 किग्रा
प्रथम धर्मेंद्र, द्वितीय चंद्रप्रकाश, तृतीय गौरव साहू,
अंडर 87 किग्रा
प्रथम चंदन बंजारे
ओवर 87 किग्रा
प्रथम आयुष लकरा
यह जानकारी आयोजन सचिव क्रीड़ाधिकारी छग महा रुपेंद्र सिंह चौहान ने दी।