WEATHER UPDATE : रायपुर। दाना तूफान की वजह से राजधानी रायपुर में शनिवार को मौसम थोड़ा ठंडा रहेगा। दिन में आसमान में बादल रहेंगे। शाम-रात में हल्की बारिश होने की संभावना है। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि तूफान का असर अगले दो-तीन दिनों तक रहेगा। इस वजह से रायपुर में भी अगले कुछ दिन वातावरण में नमी रहेगी। इससे एक-दो बार गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।
शुक्रवार को भी राजधानी में मौसम ठंडा रहा। दिन का तापमान 32 डिग्री के आसपास रहा। यह सामान्य से करीब एक डिग्री ही अधिक है। नमी बढ़ने के कारण दिन के तापमान में कमी आई है। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि शनिवार को दिन में नमी थोड़ी ज्यादा रहेगी। इस वजह से दोपहर में आसमान में हल्के बादल नजर आएंगे।
इस वजह से दिन के तापमान में वृद्धि नहीं होगी। अधिकतम तापमान 31 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है। शाम-रात में हल्की बारिश हो सकती है।