मुंबई। आज सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 151.82 अंक (0.38 फीसदी) ऊपर 39765.89 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी की शुरुआत 54.95 अंकों की तेजी (0.47 फीसदी) की साथ 11697.35 पर हुई। विश्लेषकों के अनुसार, आगे बाजार में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा। इसलिए निवेशकों को सावधानी बरतनी चाहिए।
अमेरिकी चुनाव, कोविड-19 के मामलों से दबाव में रहेंगे बाजार
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव तथा कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों की वजह से वैश्विक वृद्धि को लेकर अनिश्चितता के चलते इस सप्ताह शेयर बाजार दबाव में रहेंगे। विश्लेषकों ने यह राय जताई है। विश्लेषकों का कहना है कि अमेरिका और यूरोप में हाल में कोविड-19 संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी के बाद कई यूरोपीय अर्थव्यवस्थाओं में लॉकडाउन लगाया गया है। इससे निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई है।
बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 2.63 फीसदी नीचे आया। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में 2.41 फीसदी की गिरावट आई। हालांकि, इसके साथ ही विश्लेषकों का मानना है कि कंपनियों के उम्मीद से बेहतर तिमाही नतीजों तथा आर्थिक आंकड़ों में सुधार से बाजार को समर्थन मिलेगा।
सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से नौ कंपनियों का बाजार पूंजीकरण घटा
सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों में नौ के बाजार पूंजीकरण में बीते सप्ताह सामूहिक रूप से 1,63,510.28 करोड़ रुपये की गिरावट आई। सबसे अधिक नुकसान में रिलायंस इंडस्ट्रीज रही। समीक्षाधीन सप्ताह में कोटक महिंद्रा बैंक को छोड़कर शीर्ष 10 की सूची की अन्य कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में गिरावट आई। शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज शीर्ष पर कायम रही। उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, इंफोसिस, एचडीएफसी, कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एयरटेल और एचसीएल टेक्नोलॉजीज का स्थान रहा।
दिग्गज शेयरों का हाल
दिग्गज शेयरों की बात करें, तो रिलायंस, एनटीपीसी, पावर ग्रिड, कोल इंडिया और टाटा मोटर्स की शुरुआत हरे निशान पर हुई। वहीं अल्ट्राटेक सीमेंट, अडाणी पोर्ट्स, टाटा स्टील, बजाज फिनसर्व और श्री सीमेंट की शुरुआत गिरावट पर हुई।
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज सभी सेक्टर्स हरे निशान पर खुले। इनमें बैंक, फाइनेंस सर्विसेज, प्राइवेट बैंक, रियल्टी, मेटल, पीएसयू बैंक, मीडिया, एफएमसीजी, फार्मा, आईटी, ऑटो और प्राइवेट बैंक शामिल हैं।
प्री ओपन के दौरान यह था शेयर मार्केट का हाल
प्री ओपन के दौरान सुबह 9.02 बजे सेंसेक्स 191.60 अंक यानी 0.48 फीसदी की बढ़त के बाद 39805.67 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 122.20 अंक यानी 1.05 फीसदी ऊपर 11764.60 के स्तर पर था।
पिछले कारोबारी दिन लाल निशान पर बंद हुआ था बाजार
पिछले कारोबरी दिन शेयर बाजार गिरावट पर बंद हुआ था। सेंसेक्स 0.34 फीसदी की गिरावट के साथ 135.78 अंक नीचे 39614.07 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 0.24 फीसदी (28.40 अंक) की गिरावट के साथ 11642.40 के स्तर पर बंद हुआ था।
शुक्रवार को गिरावट पर खुला था बाजार
शुक्रवार को शेयर बाजार लाल निशान पर खुला था। सेंसेक्स 50.71 अंक (0.13 फीसदी) नीचे 39699.14 के स्तर पर खुला था और निफ्टी की शुरुआत 7.90 अंकों की मामूली गिरावट (0.07 फीसदी) की साथ 11662.90 पर हुई थी।