केंद्रीय सूचना प्रोद्योगिकी मंत्रालय (आईटी मिनिस्ट्री) ने इस संबंध में एडवाइजरी जारी की है। इसमें सोशल मीडिया कंपनियों को फर्जी बम धमकी वाले मैसेज को अपने प्लेटफॉर्म से हटाने और इसका प्रसार रोकने के निर्देश दिए हैं। मंत्रालय ने सोशल मीडिया साइट्स एक्स और मेटा को तुरंत ऐसे संदेशों को हटाने के आदेश दिए हैं।
पिछले दो हफ्तों में भारतीय एयरलाइंस की अलग-अलग करीब 400 फ्लाइट्स को ऐसी फर्जी बम धमकियां मिली है। इस मामले में अब सरकार ने एक्स (पहले ट्विटर) और Meta जैसी सोशल मीडिया कंपनियों को चेतावनी दी है। सरकार ने कहा है कि ये कंपनियां ऐसी अफवाहों को रोकने के लिए कड़े कदम उठाएं।
एक्स और मेटा को केंद्र का निर्देश
आईटी मंत्रालय की ओर से जारी एडवाइजरी में कहा गया कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ‘फॉरवर्ड/री-शेयर/री-पोस्ट/री-ट्वीट’ के विकल्प की वजह से ऐसी फर्जी बम धमकियों को बढ़ावा मिलता है।
सोशल मीडिया कंपनियां उठाएं ये कदम
सरकार ने आगे कहा कि सोशल मीडिया कंपनियों का फर्ज बनता है कि वे ऐसी गलत सूचनाओं को तुरंत हटाएं जो देश की सुरक्षा और कानून व्यवस्था को प्रभावित करती हैं। सरकार ने IT नियम, 2021 का हवाला देते हुए कहा कि सोशल मीडिया कंपनियों को यह सुनिश्चित करना होगा कि उनके प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कोई भी व्यक्ति गैरकानूनी या झूठी जानकारी को फैलाने के लिए न करे।