करोड़ों दिलों पर राज करने वाले अभिनेता शाहरुख खान अपने 55वें जन्मदिन पर प्रशंसकों से गुजारिश कर रहे हैं कि वह इस मुश्किल वक्त में उनके घर के बाहर जमा न हों। पूरी दुनिया इस वक्त कोरोना वायरस जैसी भयानक महामारी से जूझ रही है इसलिए शाहरुख चाहते हैं कि लोग एक जगह पर इकट्ठा न होकर इस बीमारी को फैलने से रोकने में सरकार की मदद करें और अपने साथ अपने चाहने वालों का भी ख्याल रखें। बदले में शाहरुख अपने प्रशंसकों से तकनीक के जरिए मुखातिब होंगे।
हिंदी फिल्मों के बादशाह रह चुके शाहरुख खान का जन्मदिन (दो नवंबर) उनके प्रशंसकों के लिए हर साल किसी त्योहार से कम नहीं होता। मुंबई में बांद्रा में समुद्र के किनारे पर स्थित शाहरुख के घर मन्नत के सामने हर साल हजारों लोगों की भीड़ जमा होती है। और, शाहरुख भी अपने घर में खास अपने प्रशंसकों को दर्शन देने के लिए बनाई गई एक बालकनी पर चढ़कर अपने प्रशंसकों का अभिवादन करते हैं। वक्त की जरूरत को समझते हुए शाहरुख नहीं चाहते कि इस साल उनके घर के बाहर इस तरह का कोई भी जमावड़ा या फिर जश्न हो।
लेकिन, फिर भी शाहरुख के प्रशंसक कहां मानने वाले हैं? उनके फैंस के एक क्लब ने योजना बनाई है कि वह शाहरुख के जन्मदिन को पूरी दुनिया में वर्चुअली मनाएंगे। इसकी शुरुआत दो नवंबर शुरू होने के साथ रात में ही हो जाएगी। इसके जरिए शाहरुख के प्रशंसक एक दूसरे से जुड़ सकेंगे और अपने अपने घरों में केक काटेंगे। इसके बाद दो नवंबर यानी सोमवार को सुबह 11 बजे ऑनलाइन शाहरुख के बारे में जानकारी बढ़ाने वाले कुछ खेलों का आयोजन किया जाएगा।
इस योजना के बारे में शाहरुख खान को भी खबर है इसलिए हो सकता है कि वह कुछ समय के लिए इस लाइव प्रोग्राम का हिस्सा बनें हालांकि, अगर ऐसा नहीं होता है तो भी उनके प्रशंसकों को यह आशा है कि शाहरुख उनके लिए कुछ न कुछ खास तो जरूर करेंगे। क्योंकि, जितना प्रेम शाहरुख के प्रशंसक उन्हें करते हैं, उतना ही प्रेम शाहरुख भी अपने प्रशंसकों को करते हैं। इस साल शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ ने कुछ ही समय पहले अपने 25 साल पूरे किए हैं।
हर साल का यह नियम होता है कि शाहरुख खान के प्रशंसक शाहरुख की फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ देखने के लिए मुंबई के मराठा मंदिर सिनेमाघर में जरूर जाते थे। लेकिन इस बार महाराष्ट्र के सिनेमाघर बंद हैं। इसलिए, मराठा मंदिर तो सुनसान रहेगा। लेकिन, शाहरुख के प्रशंसकों ने यह फिल्म ऑनलाइन ही चलाने की व्यवस्था की है। इससे वह शाहरुख का जन्मदिन खास बना पाएंगे और कोरोना वायरस से भी सुरक्षित रहेंगे। इधर शाहरुख अपने जन्मदिन पर अनाथालयों और वृद्धाश्रमों में शिरकत करेंगे और जरूरतमंदों की मदद करेंगे।