बिलासपुर। CG NEWS : खेत मे दवा डालने के दौरान किसान पाइजनिंग का शिकार हो गया। यह पूरा मामला बिलासपुर जिले के ग्राम पंचायत अमसेना का है। गांव का रहने वाला किसान खेत मे दवा का छिड़काव करते हुए पॉइजनिंग का शिकार हुआ। जिसे गम्भीर अवस्था मे इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती किया गया जहां 4 दिनों तक जिंदगी और मौत से जंग लड़ते हुए शनिवार सुबह किसान ने दम तोड़ दिया।मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है।
मृतक किसान के भाई ने बताया की सुरित कौशिक अमसेना गांव स्थित अपने खेत मे हमेशा की तरह मंगलवार को दवा सिंचाई का काम कर रहा था, सुरित शुगर का मरीज था ज्यादा शुगर और दवाई छिड़कने से वह पॉईजनिंग का शिकार हो गया, जिसे अस्पताल ले जाया गया। चार दिन इलाज चलने के बाद सुरित कौशिक ने दम तोड़ दिया।