BIG NEWS: बुदनी विधानसभा के एक दर्जन से अधिक गांवों के चुनाव प्रचार दौरे पर रहे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी बुधनी जनपद क्षेत्र के ग्राम पंचायत पथरोटा के ग्राम चारुवा में नुक्कड़ सभा के मध्यम से ग्रामीणों को कांग्रेस के पक्ष में वोट करने की अपील कर रहे थे।
वही ग्रामीणों से मिलने के बाद जब पटवारी अपनी गाड़ी में बैठने वाले थे, कि उसी दौरान गांव की एक महिला रोती-बिलखती हुई पीसीसी चीफ जीतू पटवारी के पास आई और बोलने लगी कि गांव में कच्ची-पक्की शराब बहुत बिक रही है, हमारे बच्चे शराब के नशे में धूत होकर पड़े रहते हैं, शराब बंद करवा दो।
वही जीतू पटवारी ने कहा कि नर्मदे नदी के किनारे महज 100-200मीटर दूरी पर शराब बिक रही है, वही पटवारी ने मुख्यमंत्री मोहान यादव एवं पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से गुहार लगाई कि मुख्यमंत्री जी इन माता बहनों के परिवार वालों को बचा लो, आपने शराब बंदी की नर्मदा किनारे तो अवैध शराब की दुकानों को बंद कर दो नहीं तो इन माताओ की बद्दुआ लगेगी।
वहीं भाजपा नैत्री एवं सीहोर जिले की प्रभारी मंत्री कृष्णा गौर से सावल किया, तो उन्होने कहा कि ये भी कांग्रेस का प्रोपेगेंडा हो सकता है, वही कहा कि मिडिया के द्वारा मामला संज्ञान में आया है अगर कोई शिकायत आती है तो जरूर कार्यवाही की जाएगी।