दिग्गज अभिनेता सौमित्र चटर्जी की हालत गंभीर बनी हुई है। रविवार को उनके हीमोग्लोबिन के स्तर में उतार चढ़ाव के बाद खून चढ़ाया गया। 85 वर्षीय सौमित्र चटर्जी का कोलकाता के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। कोविड 19 से संक्रमित होने के बाद 25 दिन पहले उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
अस्पताल की ओर से बयान जारी कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी दी गई है। डॉक्टर ने कहा कि ‘बढ़ती उम्र की वजह से भी उनकी समस्याएं बनी हुई हैं। हम आगे होने वाली जटिलताओं से लड़ रहे हैं। उनका हीमोग्लोबिन आंतरिक रक्तस्राव से गिरा, जो अब थोड़ा ठीक हो गया है। उन्हें खून चढ़ाया गया है। उनका रक्तस्राव वाला भाग पूरी तरह से नियंत्रित नहीं है। हीमोग्लोबिन में उतार चढ़ाव है।‘
डॉक्टर ने आगे कहा कि ‘बढ़ती उम्र की वजह से भी समस्याएं हो रही हैं। हम उनके शरीर के अन्य अंगों के कार्य करने पर भी नजर रखे हुए हैं। उनके न्यूरोलॉजिकल इश्यूज को पूरी तरह से ठीक नहीं माना गया है। यह सौमित्र चटर्जी के पूरी तरह ठीक होने में समस्या पैदा कर रहा है। उनके अंग कार्य कर रहे हैं। यूरिन और ऑक्सीजन पार्ट संतोषजनक हैं।‘ डॉक्टर ने यह भी कहा कि ‘हमें उनके ठीक होने की पूरी उम्मीद है। उन्हें तीसरा डायलिसिस पर विचार किया जा रहा था लेकिन रक्तस्राव की वजह से कुछ हल्के शारीरिक परिवर्तन हुए हैं इसलिए उन्हें अभी डायलिसिस नहीं दिया जा सकता।‘
बता दें कि छह अक्तूबर को सौमित्र चटर्जी का कोविड 19 टेस्ट पॉजिटिव पाया गया था। बाद में उनका टेस्ट निगेटिव हो गया लेकिन कोविड 19 की वजह से उनके शरीर में समस्याएं बढ़ती चली गईं।
गौरतलब है कि सौमित्र चटर्जी की गिनती बंगाली सिनेमा के बड़े अभिनेताओं में से होती है। उन्होंने ऑस्कर विजेता फिल्मकार सत्यजीत रे के साथ 14 फिल्में की हैं। सौमित्र चटर्जी ने 1955 में सत्यजीत रे की फिल्म ‘अपूर संसार’ से फिल्मों में कदम रखा था। फिल्मों में उनके अमूल्य योगदान के लिए 2012 में उन्हें दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।