वेब सीरीज के तीन सक्सेसफुल सीजन के बाद ‘मिर्जापुर’ के मेकर्स अब इस नाम से ही फिल्म बना रहे हैं. पंकज त्रिपाठी, दिव्येंदु शर्मा और अली फजल सीरीज की तरह फिल्म का भी हिस्सा होंगे.
read more: Bollywood News: एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह की ब्राइडल एंट्री का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, फैंस कर रहे Comments
टीजर में कालीन भैया, मुन्ना भैया, गुड्डू पंडित और कंपाउंडर की झलक देखने को मिल रही है. ये वीडियो तो सिर्फ 1 मिनट 34 सेकेंड का है, लेकिन इन तीनों कैरेक्टर्स ने अपने बेहतरीन अंदाज और शानदार डायलॉग्स डिलीवरी के जरिए इस छोटे से वीडियो में ही भौकाल पैदा कर दिया है. चलिए इस अनाउंसमेंट वीडियो के डायलॉग्स पर नजर डालते हैं.
टीजर वीडियो की शुरुआत में पंकज त्रिपाठी अपने एक डायलॉग में गद्दी की बात करते हैं. वो कहते हैं, “गद्दी का महत्व तो आप जानते ही हैं. सम्मान, पावर, कंट्रोल. आपने भी ‘मिर्जापुर’ अपनी-अपनी गद्दी पर बैठकर देखी होगी. पर इस बार गद्दी से नहीं उठे तो रिस्क है.”
आगे गुड्डू पंडित यानी अली फजल की एंट्री होती है. “रिस्क लेना हमारी यूएसपी है. अब जो है न सारा खेल बदल दिए हैं. वो क्या है अब ‘मिर्जापुर’ आपके पास नहीं आएगा, आपको मिर्जापुर के पास आना पड़ेगा”
खुद को अमर बताते हुए मुन्ना भैया यानी दिव्येंदु शर्मा कहते हैं, “हिंदी फिल्म के हीरो हैं बे हम, और हिंदी फिल्म तो थिएटर में ही देखी जाती है न. बोले थे न हम अमर हैं. और अब ‘मिर्जापुर’ की गद्दी पर यहीं से बैठकर राज होगा.”
कंपाउंडर हाथ में उस्तरा लिए एंट्री करता है. मुन्ना भैया पूछते हैं, “धार तो तेज हैं न बे कंपाउंडर.” कंपाउंडर कहता है, “फर्स्ट शो से लास्ट शो तक मुन्ना भैया.”
दो सीजन को जनता का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था
वेब सीरीज मिर्जापुर के दो सीजन को जनता का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था. हालांकि तीसरा सीजन कुछ खास धमाल मचाने में कामयाबी हासिल नहीं कर सका. इसकी वजह थी फिल्म में किए गए वो बदलाव, जिसकी किसी को भी उम्मीद नहीं थी. ऐसे में जनता का दिल रखने के लिए मेकर्स एक बोनस एपिसोड भी लाए, पर मुन्ना भैया को देखने का यह सपना धोखे जैसा लगा. अब यह सीरीज फिल्म के रूप में थिएटर्स में लाई जाएगी. जो साल 2026 में रिलीज होगी.