मरवाही। राज्य के एकमात्र सीट मरवाही में उपचुनाव होने जा रहा है। मंगलवार 3 नवंबर को इस विधानसभा सीट के प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मतपेटियों में कैद हो जाएगा। कोरोना संक्रमणकाल को ध्यान में रखते हुए निर्वाचन आयोग ने पोलिंग के लिए सख्त व्यवस्थाएं की हैं। कल सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो जाएगा, जो शाम 6 बजे तक चलेगा। थर्मल स्क्रीनिंग के दौरान जिनका तापमान औसत से ज्यादा आएगा, उन्हें अंतिम एक घंटे में मतदान का अवसर प्रदान किया जाएगा।
कोरोना महामारी संक्रमण को देखते हुए निर्वाचन आयोग ने प्रत्येक मतदाता के लिए सेनेटाइजर, हैंड ग्लब्स की व्यवस्था की है। इसके साथ ही जो माॅस्क लगाकर मतदान स्थल नहीं पहुंचेगा, उसे भीतर दाखिल होने की अनुमति नहीं मिलेगी। प्रत्येक मतदाता को थर्मल स्कैनिंग की प्रक्रिया से गुजरने के बाद ही मतदान के लिए भीतर जाने दिया जाएगा।
गड्ढों में डाले ग्लब्स
मतदाताओं को पोस्टल बैलेट से ही मतदान कराया जाएगा, इस बार ईवीएम का उपयोग नहीं किया जा रहा है। वहीं पोस्टल बैलेट का उपयोग कर अपने मताधिकार का प्रयोग करने वाले सभी मतदाताओं को ग्लब्स दिया जाएगा, जिसे उन्हें बाहर आने के बाद नष्ट करना है। लिहाजा सभी बूथ के सामने ग्लब्स डालने के लिए गड्ढे किए गए हैं, जिसमें ग्लब्स को डाला जाएगा।
कुल 286 मतदान केंद्र
कोरोना संक्रमण काल को ध्यान में रखते हुए निर्वाचन आयोग ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि एक पोलिंग बूथ में केवल एक हजार मतदाता ही अपने मताधिकारी का प्रयोग कर पाएंगे। मरवाही उपचुनाव के लिए कुल 286 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें 237 मुख्य, तो 49 सहायक मतदान केंद्र बनाए गए हैं। मरवाही में भाजपा और कांग्रेस के अलावा 6 अन्य प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं।