नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि सरकार का आना और जाना चलता रहता है, लेकिन नौकरशाह स्थायी होते हैं। सरकार की समझ और ताकत का सही उपयोग जनता के लिए कैसे किया जा सकता है, इसका सही मार्गदर्शन भी अफसरों और शासकीय कर्मचारियों के माध्यम से ही प्राप्त होता है। लोकतंत्र में सरकार शीर्ष से नहीं चलती, बल्कि इसमें जनता का समावेश बेहद जरूरी है और इसके माध्यम भी नौकरशाह ही होते हैं।
आज देश जिस mode में काम कर रहा है, उसमें आप सभी bureaucrats की भूमिका Minimum Government, Maximum Governance की ही है।
आपको ये सुनिश्चित करना है कि नागरिकों के जीवन में आपका दखल कैसे कम हो, सामान्य मानवी का सशक्तिकरण कैसे हो: PM
— PMO India (@PMOIndia) October 31, 2020
पीएम मोदी ने देश के नौकरशाहों को संदेश देते हुए कहा कि अपने पद का सही उपयोग करना पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। पीएम मोदी ने जनता को जनार्दन कहते हुए कहा कि देश में सरकार और नौकरशाहों की कोशिश सिर्फ इसलिए होती हैं, ताकि देश की जनता को उनके अधिकारों को दिलाया जा सके। उनकी समस्याओं का समाधान तत्काल हो सके।
सरकार शीर्ष से नहीं चलती है। नीतियाँ जिस जनता के लिए हैं, उनका समावेश बहुत जरूरी है।
जनता केवल सरकार की नीतियों की, प्रोग्राम्स की receiver नहीं है, जनता जनार्दन ही असली ड्राइविंग फोर्स है।
इसलिए हमें government से governance की तरफ बढ़ने की जरूरत है: PM
— PMO India (@PMOIndia) October 31, 2020