आलोट | BIG BREAKING : खारवाकलां से शादी में शामिल होकर नागदा लौट रहे परिवार की कार को नागदा के पास ग्राम कचनारिया में एक बोलेरो ने टक्कर मार दी। कार पलटते हुए खाई में जा गिरी। इसमें 5 लोग घायल हुए। बोलेरो ड्राइवर ताल थाने की खारवाकलां पुलिस चौकी में पदस्थ आरक्षक बताया जा रहा है।
लोगों ने घायलों को कार से निकाला और नागदा अस्पताल भिजवाया। वहीं भीड़ में शामिल लोगों ने बोलेरो सवार पुलिसकर्मी को जिम्मेदार ठहराते हुए बुरी तरह पीट दिया। इससे उसे इंदौर रेफर करना पड़ा। नागदा पुलिस के अनुसार हादसे में कार सवार रॉबर्ट फ्रांसिस, उनकी पत्नी लवी राजकुमारी, बेटा प्रियांशु और बेटी सविता तथा रिश्तेदार रेमंड पीटर घायल हुए हैं।
मामले में टक्कर मारने वाले बोलेरो ड्राइवर के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। दुर्घटना में घायल लवी राजकुमारी ने पुलिस को बताया वे खारवाकलां में शादी के कार्यक्रम में गए थे। वापस लौटते वक्त कचनारिया में नागदा-महिदपुर रोड पुलिया के पास बोलेरो ने टक्कर मार दी। रॉबर्ट फ्रांसिस को पसली, लवी को हाथ-पैर और सिर में प्रियांशु और सविता को दोनों पैरों में चोट लगी। कार का क्लीनर साइड का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
पुलिस कर्मी इंदौर रेफर
हादसे में घायल लवी ने बताया दुर्घटना के बाद आरोपी बोलेरो चालक को रोका तो उसने खुद को पुलिसकर्मी बताया और कहा वह खारवाकलां में पदस्थ है। हादसे के बाद लोगों ने पकड़ा तो पुलिसकर्मी ने हमसे हाथापाई की। मामला सीएसपी बृजेशकुमार श्रीवास्तव के संज्ञान में आने पर उन्होंने टीआई अमृतलाल गवरी चर्चा की। टीआई ने हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर तुरंत पुलिस बल भेज दिया था। हादसे के बाद मौके पर जुटी भीड़ ने बोलेरो ड्राइवर आरक्षक बुरी तरह पीट दिया।
इससे वह घायल हो गया और उज्जैन भेजा। जहां से इंदौर रेफर किया है। नागदा पुलिस ने मारपीट करने वाले 9 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है,नागदा थाना प्रभारी अमृतलाल गवली ने बताया कि पुलिस को घटना के वीडियो भी हाथ लगे हैं वीडियो के आधार पर आगे की और भी कार्रवाई की जा रही है। घटना के बाद घायल पुलिसकर्मी को इंदौर रेफर किया है जहां उसका इलाज जारी है। घायल आरक्षक कमल सिंह बघेल ने फोन पर भास्कर को बताया कि मैंने एक्सीडेंट बचाने का प्रयास किया लेकिन दोनों वाहन टकरा गए। हादसे के बाद करीब 20 लोगों ने मेरे साथ बुरी तरह मारपीट की।