Diwali 2024 : इस साल 2024 को दिवाली का त्योहार 31 अक्टूबर गुरुवार के दिन है. दिवाली को प्रदोष काल और निशिता मुहूर्त में माता लक्ष्मी, कुबेर और गणेश जी की पूजा करते हैं. वृषभ और सिंह स्थिर लग्न में दिवाली की लक्ष्मी पूजा करना शुभ माना जाता है. लक्ष्मी पूजा करने से व्यक्ति के धन, संपत्ति, सुख और समृद्धि में बढ़ोत्तरी होती है, वहीँ इस दिवाली LoC पर देश के जवानों ने दिवाली मनाई है, जिसका फोटोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
जम्मू एवं कश्मीर के अखनूर सेक्टर में दिवाली के मौके पर LoC पर लगी बाड़ पर दीप जलाता सेना का एक जवान.
देश के ये वीर जवान सरहद पर टिके रहते हैं तभी देश में लोग इतने हर्षोल्लास के साथ दिवाली मान पाते हैं.
LoC पर लगी बाड़ पर दीप जलाता भारतीय सेना का एक और जवान। यह तस्वीर इस खास जगह पर मनाई जाने वाली दिवाली की पूरी कहानी कह देती है.
दिवाली के मौके पर मुंह मीठा करना तो बनता है। जम्मू एवं कश्मीर के अखनूर सेक्टर में एक-दूसरे को मिठाई खिलाते जवान.
इंडियन आर्मी की दिवाली हो और आतिशबाजी न हो, ऐसा तो हो ही नहीं सकता। आतिशबाजी का यह खूबसूरत नजारा भी LoC से ही है.
LoC पर असत्य पर सत्य की, अंधियारे पर उजियारे की जीत के प्रतीक दीपक को बाड़ पर लगाता एक जवान.
दिवाली का मौका हो तो थोड़ा-बहुत नाच गाना भी बनता है। जम्मू एवं कश्मीर के अखनूर सेक्टर में अपनी दिवाली जवानों ने कुछ इस अंदाज में भी मनाई.