जगदलपुर।बस्तर सम्भाग मुख्यालय जगदलपुर के लालबाग मैदान में निगम प्रशासन द्वारा फटाका बाजार लगाई गई है, इस विषय पर आगे जानकारी देते हुए लालबाग फटाका बाजार दुकानदार शेखर देवांगन एवं बबली ने बताया कि नगर निगम प्रशासन जगदलपुर द्वारा 53 फ़टाका दुकान लगाने लाइसेंस प्रदान किया गया है, जिसके लिए प्रति दुकान 11हजार रुपए प्रत्येक दुकान दारों से लेकर, फटाका बाजार में सुरक्षा एवं अन्य व्यस्था देने क़ि बात कहीं गई है। जगदलपुर में बीते दिनों से बारिश के चलते फटाका बाजार में दुकानों के आसपास कीचड़ एवं गंदगी फैली हुई है, जिससे फटाका व्यवसाई एवं ग्राहकों को दिक्कत एवं परेशानी उठानी पड़ रही है, जिससे दुकानदार परेशान है और इनके समस्या का समाधान करने वाले निगम प्रशासन का कोई भी अधिकारी कर्मचारी सुध नहीं ले रहे है।
READ MORE: Jagdalpur News : सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर “रन फॉर यूनिटी” का आयोजन
हम आपको बता दें कि आयुक्त नगर निगम जगदलपुर हरेश मंडावी का तबादला हो चुका है और अपना पदभार दे दिया है,वहीं नए आयुक्त ने अपना पद भरा ग्रहण नहीं किया है। इस स्थिति में जब हमने फ़टाखा बाजार में हो रही अवस्था एवं पटाका व्यवसाययों की परेशानी की संबंध में निगम आयुक्त के अधीनस्थ अधिकारी कर्मचारी से बात किया तो उन्होंने ने अपनी जिम्मेदारी लेने से बचते नजर आए और वे अपनी जिम्मेदारी एक दूसरे अधिकारी के ऊपर थोपते रहे। ऐसे में इन पटाखा बाजार व्यवसाययों को समस्या से निजात दिलाने वाला कोई नहीं है, उनकी समस्या भगवान भरोसे है।