CG BREAKING: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले से एक बड़ी खबर सामने आ आई हैं जहाँ श्यामगिरी गांव में धर्मांतरण को लेकर दो पक्षों के बीच में बवाल हुआ है। इस गांव में 8-10 लोगों को जमकर पीटा गया है, जिससे एक महिला बेहोश हो गई। इस दौरान गांव के बाहर ASP समेत पुलिस के जवानों को ग्रामीणों ने रोक दिया। बताया जा रहा है कि दो पक्षों के बीच मारपीट में चार महिलाओं को चोटें आई हैं। तनाव की खबर मिलने के बाद गांव को छावनी में तब्दील कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार, कुआकोण्डा थाना क्षेत्र के श्याम गिरी गांव में दो पक्षों में मारपीट हो गई। इस मारपीट में एक पक्ष की 4 महिलाओं को चोटें आई हैं। घायल महिलाओं को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल दंतेवाड़ा भेजा गया है। मौके पर तनाव की स्थिति से निपटने के लिये पूरा गांव पुलिस छावनी में तब्दील नजऱ आ रहा था।
प्रशासन और पुलिस ने संभाला मामला
इधर बिगड़ी हुई स्थिति की खबर लगते ही दंतेवाड़ा से एसडीएम अभिषेक तिवारी और एडिशनल एसपी रामकुमार लगभग 200 जवानों के साथ गांव पहुंचे। गांव में उन्होंने ग्रामीणों को समझाइश देकर बिगड़ी और तनावग्रस्त स्थिति को नियंत्रित किया।