Holiday November List: नवंबर में बैंकिंग सेवाओं पर छुट्टियों का खासा असर देखने को मिलेगा। पूरे महीने में अलग-अलग राज्यों में कई दिन बैंक बंद रहेंगे, जिससे ग्राहकों को परेशानी हो सकती है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा जारी छुट्टियों की सूची के अनुसार, कई प्रमुख त्योहारों और स्थानीय अवसरों पर अलग-अलग राज्यों में बैंक अवकाश रहेगा। ऐसे में बैंक संबंधी कार्य निपटाने से पहले छुट्टियों की सूची पर एक नजर जरूर डालें।
नवंबर महीने में 13 दिन रहेगी बैंकों की छुट्टी
नवंबर में दिवाली अमावस्या (लक्ष्मी पूजन), कुट फेस्टिवल, कन्नड़ राज्योत्सव, बालीपद्यमी, विक्रम संवत नव वर्ष दिवस, छठ (शाम का अर्घ्य), छठ (सुबह का अर्घ्य)/वंगला फेस्टिवल, ईगास-बग्वाल, गुरु नानक जयंती/कार्तिक पूर्णिमा/रहस पूर्णिमा, कनकदास जयंती, सेंग कुत्सनेम त्योहार आ रहे है। इस प्रकार से इस महीने में कुल 13 दिन बैंक बंद रहेंगे।
नवंबर 2024 में बैंक छुट्टियों की लिस्ट
नवंबर में किन राज्यों में कब-कब बैंक बंद रहेंगे? इस महीने छुट्टी की लिस्ट के आधार पर आप अपने बैंक से जुड़े कामकाज निपटा लें, वरर्ना आपको परेशानी हो सकती है।
1 नवंबर- दिवाली, कुट महोत्सव और कन्नड़ राज्योत्सव के अवसर पर त्रिपुरा, कर्नाटक, उत्तराखंड, जम्मू और कश्मीर, महाराष्ट्र, मेघालय, सिक्किम और मणिपुर में बैंकों की छुट्टी रहेंगे।
2 नवंबर- दिवाली (बलि प्रतिपदा)/बालीपद्यमी/लक्ष्मी पूजा (दीपावली)/गोवर्धन पूजा/विक्रम संवत नववर्ष दिवस पर गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, उत्तराखंड, सिक्किम, राजस्थान, उत्तर प्रदेश में बैंकों की अवकाश है।
3 नवंबर- रविवार
7 नवंबर- बंगाल, बिहार, झारखंड जैसे राज्यों में छठ (शाम का अर्घ्य) के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे।
8 नवंबर- बिहार, झारखंड और मेघालय जैसे राज्यों में छठ (सुबह का अर्घ्य)/वंगला फेस्टिवल के अवसर पर बैंकों की छुटटी रहेंगे।
9 नवंबर– महीने का दूसरा शनिवार।
10 नवंबर- रविवार।
12 नवंबर- उत्तराखंड, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, ओडिशा, चंडीगढ़, उत्तराखंड, हैदराबाद-तेलंगाना, अरुणाचल प्रदेश, राजस्थान, जम्मू, उत्तर प्रदेश, नागालैंड, बंगाल, उत्तर प्रदेश, नई दिल्ली, छत्तीसगढ़, झारखंड, हिमाचल प्रदेश, श्रीनगर में ईगास-बग्वाल के अवसर पर बैंक नहीं खुलेंगे।
15 नवंबर- मिजोरम, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, ओडिशा, चंडीगढ़, उत्तराखंड, हैदराबाद-तेलंगाना, अरुणाचल प्रदेश, राजस्थान, जम्मू, उत्तर प्रदेश, नागालैंड, बंगाल, उत्तर प्रदेश, नई दिल्ली, छत्तीसगढ़, झारखंड, हिमाचल प्रदेश, श्रीनगर में गुरु नानक जयंती/कार्तिक पूर्णिमा/रहस पूर्णिमा के अवसर पर बैंकों की छुट्टी रहेगी।
17 नवंबर- रविवार।
18 नवंबर- कर्नाटक में कनकदास जयंती के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे।
23 नवंबर-महीने का चौथा शनिवार।
24 नवंबर- रविवार।