नई दिल्ली | LPG Cylinder Price Hike: दिवाली के जश्न के बाद आम लोगों को महंगाई की मार झेलनी पड़ रही है। सरकारी तेल कंपनियों ने एक बार फिर कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में इजाफा कर दिया है। एक नवंबर 2024 से 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 62 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। अब दिल्ली में इसकी नई कीमत 1802 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई है, जबकि पहले यह 1740 रुपये में उपलब्ध था।
त्योहारी और शादी के सीजन में बढ़ी इस महंगाई से होटल, रेस्टोरेंट, और छोटे व्यवसायों पर अतिरिक्त आर्थिक दबाव पड़ने की संभावना है।
अन्य शहरों के नए रेट:
– कोलकाता: 1850 रुपये से बढ़कर 1911.50 रुपये
– मुंबई: 1692.50 रुपये से बढ़कर 1754.50 रुपये
– चेन्नई: 1903 रुपये से बढ़कर 1964.50 रुपये
हालांकि, घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में फिलहाल कोई बदलाव नहीं हुआ है, जिससे आम घरों पर इसका सीधा असर नहीं पड़ेगा। लेकिन कमर्शियल सिलेंडर के बढ़े हुए दाम से होटल और रेस्टोरेंट में भोजन करना महंगा हो सकता है।
पिछले चार महीनों में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में कुल 156 रुपये का इजाफा हुआ है। त्योहारों और शादियों के इस सीजन में बढ़ते दाम व्यापारियों और उपभोक्ताओं के लिए चिंता का विषय बने हुए हैं।