Chhath Puja 2024 Date-Time: कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष में आने वाला महापर्व छठ पूजा, श्रद्धा और आस्था का ऐसा महोत्सव है, जिसमें चार दिनों तक सूर्य देव और छठी मैया की पूजा अर्चना की जाती है। यह पर्व नहाय-खाय से आरंभ होता है, जो इस वर्ष 5 नवंबर को मनाया जाएगा। इस दिन व्रती गंगा या पवित्र नदियों में स्नान करके सात्विक भोजन का सेवन करते हैं, जिसमें चावल-दाल और लौकी की सब्जी का भोग लगाया जाता है।
छठ पूजा के दूसरे दिन, 6 नवंबर को खरना मनाया जाएगा। इस दिन व्रती निर्जला उपवास रखती हैं और संध्याकाल में विशेष पूजा के बाद प्रसाद ग्रहण करती हैं, जिसके साथ ही 36 घंटे का कठिन निर्जला व्रत शुरू होता है।
छठ के सबसे मुख्य दिन, 7 नवंबर को, कार्तिक शुक्ल षष्ठी तिथि पर संध्याकाल में डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा, जो इस पर्व का एक विशेष हिस्सा है। इसके अगले दिन, 8 नवंबर को सप्तमी तिथि पर, व्रती उगते सूर्य को अर्घ्य अर्पित करेंगे, जिसके साथ ही पूजा का समापन होगा।
शुभ मुहूर्त: ज्योतिषाचार्य राकेश चतुर्वेदी के अनुसार, कार्तिक शुक्ल षष्ठी तिथि 7 नवंबर की देर रात 12:41 बजे से शुरू होगी और 8 नवंबर को रात 12:34 बजे समाप्त होगी। ऐसे में संध्याकाल का अर्घ्य 7 नवंबर को और उगते सूर्य का अर्घ्य 8 नवंबर की सुबह दिया जाएगा।
छठ पर्व के इस पावन अवसर पर लाखों श्रद्धालु अपने परिवार के साथ घाटों पर एकत्रित होंगे और सूर्य देवता को अर्घ्य अर्पित कर आशीर्वाद प्राप्त करेंगे।