सारंगपुर। Bhopal Accident: शनिवार को सारंगपुर के तारागंज में अंत्येष्टि में शामिल होने आए भगवत शर्मा बाईहेडा की कार और स्कूटी चालक सीआरपीएफ जवान शिव सिंह पिता घीसूलाल भिलाला की टक्कर हो गई, जिसमें घायल को परिजन तुरंत ही शासकीय अस्पताल सारंगपुर लाए जहां उपस्थित डॉक्टरों ने उसका प्राथमिक उपचार किया। स्थिति गंभीर होने पर उसे रेफर किया, लेकिन घायल सीआरपीएफ जवान की मौत हो गई एक्सीडेंट की घटना के बाद फौजी की मौत हो गई। जिसकी सूचना पुलिस बल को लगी तो फौजी के गांव जमुनिया जौहर में जाकर उसे राजकीय सम्मान के साथ सलामी देते हुए अंतिम विदाई दी, फौजी अपने परिवार का तीसरे नंबर का भाई था परिवार में पांच भाई थे मृतक फौजी को नम आंखों से सामाजिक बंधुओ सहित ग्रामीणों ने अंतिम विदाई दी।
तीन अलग-अलग मामलों में मामला दर्ज
सारंगपुर के तारागंज ओल्ड एबी रोड पर शनिवार रात हुई कार स्कूटी एक्सीडेंट की घटना के बाद सारंगपुर में पुलिस द्वारा तीन अलग-अलग मामलों में मामला पंजीबद्ध कर जांच में लिया है जिसमें पहला मामला कार चालक की तरफ से दर्ज किया गया फरियादी भगवत शर्मा बाईहेडा ने रिपोर्ट लिखाई की मेरी कार के सामने स्कूटी चालक शिव प्रसाद पिता घीसालाल ने जबरन टक्कर मारी और कार को छती पहुचाई इसमें हम घबरा गए।
इस पर पुलिस ने अपराध क्रमांक 613 धारा 281 125 में मामला पंजी दर्ज कर जांच में लिया है। वहीं इसी घटना के बाद सिविल अस्पताल सारंगपुर में फौजी के भाई दशरथ भिलाला के द्वारा उपस्थित डॉक्टर के साथ कार एक्सीडेंट की घटना में घायल के इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए अभद्र व्यवहार किया एवं उनको धमकी दी। इस घटना से दुखी होकर डॉक्टर मनीष सूर्यवंशी की और से आरोपी दशरथ निराला के विरुद्ध थाने में मामला दर्ज कराया जिस पर पुलिस की और से धारा 296 133 एवं 35 तीन बी एन एस का मामला कायम किया गया।
वही कार स्कूटी एक्सीडेंट में तीसरा मामला भी दर्ज हुआ जिसमें इसी घटना को लेकर बोडा निवासी धनराज भील द्वारा कारचालक के विरुद्ध मामला पंजीकृत कराया की में पीछे से आ रहा था मैंने देखा कि कार चालक तेज गति से आ रहा था और उसने स्कूटी को टक्कर मारी जिस पर पुलिस ने अपराध कायम करते हुए धारा 281,125 ए 106 एवं 184 का मामला जांच में लिया है। पुलिस द्वारा एक्सीडेंट की घटना के बाद तीन अलग-अलग मामलों में कर विवेचना शुरू की है।