Chhath Puja 2024: इस साल छठ पूजा का पर्व 5 नवंबर 2024 से प्रारंभ हो रहा है। छठ पूजा चार दिनों का महापर्व है जो मुख्य रूप से पूर्वांचल, बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश के लोग मनाते हैं। इस पर्व में सूर्य देव और छठी माई की पूजा की जाती है और व्रत करने वाले भक्त सूर्योदय और सूर्यास्त के समय सूर्य को अर्घ्य अर्पित करते हैं।
छठ पूजा का यह महापर्व 5 नवंबर से नहाय-खाय के साथ शुरू होगा, इसके बाद 6 नवंबर को खरना, 7 नवंबर को संध्या अर्घ्य और अंत में 8 नवंबर को उषा अर्घ्य के साथ पूजा का समापन होगा। यह पर्व संयम, श्रद्धा, और स्वच्छता के प्रति समर्पण का प्रतीक है, जिसमें व्रतधारी कठिन नियमों का पालन करते हैं। आईये जानते हैछठ पूजा में किन गलतियों को करने से बचना चाहिए.
भूलकर भी ना करे यह गलतियां
ज्योतिषाचार्य बताते हैं की छठ महापर्व में कई ऐसी चीज हैं जो भूल कर भी नहीं करनी चाहिए. छठ घर को बिल्कुल साफ सुथरा रखनी चाहिए.
हजामत ना करवाये
छठ महापर्व के चार दिनों में बाल नाखून यानी हजामत की चीज नहीं करवानी चाहिए.
तामसिक भोजन ना करे
अगर आपके घर में छठ व्रत होता है तो ठीक अगर नहीं भी होता है तो छठ महापर्व के दौरान तामसिक भोजन का सेवन बिलकुल भी नहीं करना चाहिए. आपके जीवन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है.
अस्पर्श वाली चीजे को स्पर्श ना करे
ज्योतिषाचार्य बताते हैं जितने भी अस्पर्श वाली चीज हैं उनको छठ महापर्व के दौरान स्पर्श बिल्कुल भी नहीं करनी चाहिए.
बेड पर ना सोये
छठ महापर्व के दौरान व्रती बेड पर बिल्कुल भी नहीं सोना चाहिए. ऐसा करने से आपका व्रत निःसफल हो सकता है.
एक वस्त्र को दोबारा ना पहने
छठ महापर्व के दौरान शुद्धता का खास ध्यान रखना पड़ता है इस महापर्व मे एक वस्त्र को पहनने के बाद बिना धोये दोबारा उस वस्त्र को ना पहने.
मिट्टी के चूल्हे पर भी बनाये खाना
छठ महापर्व में व्रती को गैस पर खाना बनाकर नहीं खाना चाहिए वह हमेशा मिट्टी के चूल्हे में ही खाना बनाएं.