रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक ओर जहां कोरोना संक्रमितों की संख्या और मरीजों की मौत के आंकड़ों में तेजी से इजाफा हो रहा है, वहीं दूसरी ओर कोविड अस्पतालों की लापरवाही खुलकर सामने आ रहे हैं। दरअसल अस्पतालों से मेडिकल वेस्ट नहीं उठाया जा रहा है, जिसके चलते आईएमए ने रायपुर सीएमएचओ को चेतावनी दी है। आईएमए ने कहा है कि लापरवाही से संक्रमण फैल सकता है।
आईएमए ने रायपुर सीएमएचओ को चेतावनी देते हुए कहा है कि कोविड अस्पतालों में मेडिकल वेस्ट नहीं उठ रहा है, जिसके चलते संक्रमण फैल सकता है। आईएमए ने एसएमएस कंपनी से मेडिकल वेस्ट उठाने के लिए कहने को कहा है।
वहीं दूसरी ओर आईएमए ने राजस्थान सरकार का हवाला देते हुए प्रदेश में पटाका बिक्री पर रोक लगाने की मांग की है। कहा गया है कि पटाखे के धुएं से कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल सकता है। बता दें कि राजस्थान की गहलोत सरकार ने मंगलवार को 30 नवंबर तक के लिए पूरे प्रदेश में आतिशबाजी और पटाखों के विक्रय पर रोक लगा दी है।