दुर्ग। CG NEWS : छत्तीसगढ़ सहायक सीमित कर्मचारी संघ ने अनिश्चित कालीन हड़ताल शुरू कर दिया है। इससे पहले अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर दो बार विरोध प्रदर्शन किया, लेकिन अब तक उनकी मांग पूरी नहीं हो सकी है। इसको लेकर दुर्ग संभाग के 13000 कर्मचारियों ने दुर्ग के मानस भवन के समीप प्रदर्शन कर रहे हैं।
आपको बता दे की सहकारी समितियों के कर्मचारी तीन सूत्रीय मांग को चरण बद्ध आंदोलन कर रहे है अपनी मांगों को लेकर 18 से 20 अक्टूबर तक प्रदेश के 2058 समितियों में कार्यरत लगभग 13000 कर्मचारियों द्वारा अपने समितियों में कालीपट्टी लगाकर कार्य किया इसके बाद भी मांग पूरी नहीं होने पर 21 एवं 22 अक्टूबर को दो दिवसीय सामूहिक अवकाश लेकर जिला मुख्यालय में धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री, खाद्य मंत्री एवं सहकारिता मंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौपा गया।सहकारी समिति कर्मचारी संघ प्रदेश उपाध्यक्ष गंगादास मानिकपुरी का कहना है कि जब तक मांग पूरी नहीं हो जाती उनका यह अनिश्चितकालीन आंदोलन जारी रहेगा है,उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार के तर्ज पर छ.ग. सरकार द्वारा भी प्रदेश के 2058 सहकारी समितियों को कर्मचाररियों के वेतनमान व अन्य सुविधायें लाभ देने हेतु प्रतिवर्ष प्रत्येक समितियों को 3-3 लाख रुपये प्रबंधकीय अनुदान राशि देने शीघ्र आदेशित की जावे 7 सेवानियम 2018 में आंशिक संशोधन करते हुए पुनरिक्षित वेतन लागू किया जाय 7 साथ ही समर्थन मूल्य धान खरीदी वर्ष 2023-24 में धान परिदान पश्चात हुई संपूर्ण सुखत मान्य करते हुए आगामी वर्षों के लिए धान खरीदी नीति में वर्णित 16.9 में सुखत मान्य का प्रावधान करते हुए धान खरीदी अनुबंध में परिवर्तन करते हुए प्रासंगिक व सुरक्षा व्यय तथा कमीशन, खाद, बीज, उपभोक्ता फसल बीमा, आदि को 2 गुणा बढ़ा कर राशन वितरण पर 500 किलो क्षतिपूर्ति एवं 5000 रुपये दी जाए। वहीं प्रदेश महासचिव ईश्वर श्रीवास ने कहा कि इस बार सरकार से हमें अपील करते हैं कि किसी दूसरे एजेंसी को देखकर धान खरीदी कराया जाए, उन्होंने कहा कि धान की नमी सूखने के बाद जो शॉर्टेज आता है,तो सरकार के द्वारा कर्मचारियों पर दबाव बनाकर भुगतान के लिए दबाव बनाया जाता है।