तब्बूहिंदी सिनेमा की बेहतरीन अदाकाराओं में से एक हैं, जिन्होंने हर भूमिका को बड़ी शिद्दत से निभाया है। चाहे घरेलू महिला का किरदार हो या फिर पुलिसवाली का, तब्बूने एक-एक किरदार में जान फूंक दी।
1971 में जन्मीं तब्बू का असली नाम तबस्सुम फातिमा हाशमी है। उनकी परवरिश हैदराबाद में हुई है। मां ने बतौर सिंगल मदर तब्बू की परवरिश की। जब तब्बू 3 साल की थीं, तब उनके माता-पिता का तलाक हो गया था। मां स्कूल में टीचर थीं। St. Anns High School में शुरुआती पढ़ाई करने के बाद तब्बू मुंबई में शिफ्ट हो गई थीं । पर्दे पर अदायगी का जलवा बिखेरने वालीं तब्बू ने अपने करियर शुरुआत बाल कलाकार के रूप में की थी। मात्र 10 साल की उम्र में उन्होंने एक्टिंग शुरू कर दी थी। 1982 में आई ‘बाजार’ तब्बू की पहली फिल्म थी, जिसमें उन्होंने छोटा सा किरदार निभाया था। फिर वह देव आनंद की फिल्म ‘हम नौजवान’ में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट नजर आईं।
रिपोर्ट के मुताबिक एक्ट्रेस की कुल संपत्ति 22 करोड़ रुपए के करीब है. एक्ट्रेस सिर्फ फिल्मों से ही नहीं ब्रांड एंडोर्समेंट से भी मोटी कमाई करती हैं.
तब्बू की लवलाइफ
‘माचिस’ में अपनी जबरदस्त एक्टिंग का जलवा दिखाने वाली तब्बू की लवलाइफ भी किसी से कम नहीं है. तब्बू की जिंदगी में कई बार प्यार आया लेकिन उन्हें वो मोहब्बत नहीं मिली, जिसका तब्बू को इंतजार था. तब्बू की लाइफ में सबसे पहले एक्टर संजय कपूर की एंट्री हुई. दोनों की मुलाकात फिल्म ‘प्रेम’ के सेट पर हुई. इसके बाद दोनों ने कुछ वक्त तक एक दूसरे को डेट किया, लेकिन थोड़े ही टाइम के बाद दोनों ने एक दूसरे से बात करना बंद कर दिया.
संजय कपूर के बाद तब्बू की जिंदगी में मशहूर फिल्मकार साजिद नाडियाडवाला आए. उस वक्त साजिद अपनी पत्नी दिव्या भारती की मौत के सदमे में थे. तब्बू ने उनकी दुख से निकलने में बहुत मदद की. इसके बाद दोनों में काफी नजदीकी आ गई. तब्बू और साजिद नाडियाडवाला ने काफी वक्त तक अपने रिश्ते को दुनिया से छुपाए रखा हालांकि दोनो के रिश्ते की चर्चा फिल्मी गलियारे में फैल गई. इसके कुछ वक्त के बाद दोनों ने एक दूसरे से दूरियां बना ली.