डेस्क। Winter Car Tips : सर्दियों में कार को स्टार्ट करने के बाद तुरंत न चलाने की सलाह तो आपको भी किसी ने जरूर दी होगी, हालांकि इसके पीछे का कारण शायद ही किसी ने आपको बताया होगा. अगर आप अब तक ये गलती कर रहे हैं और इस बात को हलके में ले रहे हैं तो आपको सावधान हो जाना चाहिए. दरअसल ये छोटी सी भूल आपकी गाड़ी को नुकसान पहुंचा सकती है. चलिए आज हम आपको इसके पीछे का कारण बताने जा रहे हैं.
1. इंजन ऑयल को गर्म होने का समय देना
2. इंजन के पार्ट्स को गर्म होने का समय देना
इंजन के अंदर पिस्टन, सिलेंडर, और अन्य पार्ट्स ठंडे रहते हैं. इन्हें ठीक से काम करने के लिए गर्म होना जरूरी है. ठंड में अगर तुरंत कार चलाई जाए तो ये पार्ट्स जल्दी गर्म नहीं होते, जिससे घर्षण बढ़ सकता है और इंजन पर दबाव पड़ता है.
3. फ्यूल की इफेक्टिव बर्निंग
ठंड के मौसम में फ्यूल को बर्न करना मुश्किल होता है. इंजन को सही तापमान पर आने देने से फ्यूल बेहतर तरीके से जलता है, जिससे कार का माइलेज भी अच्छा मिलता है. जल्दी कार चलाने पर फ्यूल का सही तरीके से उपयोग नहीं हो पाता और माइलेज कम हो जाता है.
4. बैटरी और इलेक्ट्रिकल सिस्टम को चार्जिंग का समय
सर्दियों में बैटरी की क्षमता कम हो जाती है, जिससे इसे चार्जिंग के लिए अधिक समय की आवश्यकता होती है. कार को थोड़ी देर चलने देना बैटरी और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम को सही चार्जिंग और स्टेबलाइजेशन का समय देता है, जिससे वे कार को अधिक कुशलता से पावर दे सकें.
5. गियरबॉक्स ऑयल का तापमान बढ़ाना
ठंड में सिर्फ इंजन ऑयल ही नहीं, बल्कि गियरबॉक्स ऑयल भी ठंडा हो जाता है. गियर बदलने में परेशानी न हो, इसके लिए भी कार को स्टार्ट करने के बाद थोड़ा समय दें ताकि गियरबॉक्स ऑयल भी काम करने के लायक तापमान पर पहुंच सके.