सरकारी जॉब की चाह रखने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी है। दरअसल, रेलवे भर्ती प्रकोष्ठ (आरआरसी) प्रयागराज ने स्काउट्स एवं गाइड्स कोटा के अंतर्गत ग्रुप-डी के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 30 नवंबर 2024 तक जारी रहेगी।
read more: CG Job : रायपुर एम्स में नौकरी का सुनहरा अवसर, 82 पदों पर हो रही भर्ती, वॉक इन इन्टरव्यू के जरिए होगा सलेक्शन
आरआरसी के नोटिफिकेशन के अनुसार, अभ्यर्थियों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट या इसके समकक्ष परीक्षा में न्यूनतम 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए। वहीं, स्नातक या परास्नातक अभ्यर्थियों के लिए 50% अंकों की अनिवार्यता नहीं है। इसके अलावा, टेक्निकल पदों के लिए अभ्यर्थियों को हाई स्कूल (10वीं) और आईटीआई उत्तीर्ण होना चाहिए या हाई स्कूल के साथ अप्रेंटिसशिप पूरी की हो। अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु पदानुसार 30 या 33 तक होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को नियमानुसार आयु में छूट दी जाएगी। आयु की गणना एक जनवरी 2025 के अनुसार की जाएगी।
ग्रुप-सी के दो पदों पर भर्ती की जाएगी
उत्तर मध्य रेलवे के प्रधान कार्यालय एंड मंडलों में स्काउट्स एंड गाईड्स कोटा के अंतर्गत निकाली गई है। नोटिफिकेशन के अनुसार, ग्रुप-सी के दो पदों पर भर्ती की जाएगी। वहीं, ग्रुप-डी के छह पदों पर भर्ती की जाएगी. इसमें दो-दो पद प्रयागराज, झांसी और आगरा मंडलों के लिए हैं।