IPL Mega Auction : आईपीएल 2025 में खेले जाने वाले 18वें सीजन से पहले होने वाले मेगा ऑक्शन को लेकर आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने तारीखों का ऐलान कर दिया है, प्लेयर्स की नीलामी 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दाह शहर में होगी। ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर जैसे कई बड़े खिलाड़ी आईपीएल के मेगा ऑक्शन का हिस्सा होंगे।
इन्हें भी पढ़ें : IPL 2025 Retention Live: CSK ने धोनी समेत 5 खिलाड़ियों को किया रिटेन, MI ने रोहित, बुमराह, देखिए सभी टीमों की रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट
आपको बता दें कि 31 अक्टूबर को सभी 10 आईपीएल फ्रेंचाइजियों ने अपने रिटेन किए जाने वाले प्लेयर्स के नामों का ऐलान कर दिया था, जिसके बाद कई बड़े नाम इस बार नीलामी का हिस्सा होंगे। इसमें सभी टीमों को मिलाकर कुल 204 प्लेयर्स की जगह खाली है।
ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर जैसे कई बड़े खिलाड़ी आईपीएल के मेगा ऑक्शन का हिस्सा होंगे, इस बार सभी 10 फ्रेंचाइजियों ने मिलकर कुल 46 खिलाड़ियों को रिटेन किया है, जिनके नामों का ऐलान 31 अक्टूबर को किया गया था। आईपीएल मेगा ऑक्शन का आयोजन जिन 2 दिनों में किया जा रहा है।
IPL Mega Auction मेगा ऑक्शन का आयोजन आईपीएल में हर तीन साल के बाद किया जाता है, जिसमें सभी टीमों में कई बड़े बदलाव भी देखने को मिलते हैं। सभी टीमों को इस बार ऑक्शन से पहले 120 करोड़ रुपए का पर्स मिला था, जिसमें रिटेन किए जाने वाले प्लेयर्स के बाद सभी के पैसे कम जरूर हुए हैं, जिसमें ऑक्शन के समय सबसे ज्यादा पर्स के साथ पंजाब किंग्स की टीम आएगी जिनके पास अभी 110.5 करोड़ रुपए हैं।