अमेरिका में आज राष्ट्रपति चुनाव होना है। पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप और उपराष्ट्रपति और डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस के बीच टक्कर है। जो बाइडन द्वारा नाम वापस लिए जाने के बाद कमला हैरिस को डेमोक्रेट ने उम्मीदवार बनाया है।
ट्रंप ने अपने पिछले शासनकाल में भारत से मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा वापस लिया था और भारतीय वस्तुओं शुल्क बढ़ाने की सिफारिश की थी। हालांकि ट्रंप के शासनकाल के आखिरी समय में अमेरिका के साथ मिनी व्यापार समझौते (एफटीए) को लेकर कमोबेश पूरी सहमति बन गई थी,लेकिन सत्ता परिवर्तन से उसे अंजाम नहीं दिया जा सका।
ज्यादातर इजरायलियों को डोनाल्ड ट्रंप की जीत की आस!
अमेरिका में मतदान जारी
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग जारी है। मतदान के लिए लगभग 11 घंटे बाकी हैं। अमेरिकी संसद की कुल सीटों संख्या 535 है जिनमें से 435 हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव (एचओआर) और 100 सीनेट के सदस्य हैं। भारत में जिस तरह लोकसभा है, वैसे ही अमेरिका में (हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव) है। वहीं , जैसे हमारे देश में राज्यसभा है, वैसे ही वहां सीनेट है।हर राज्य में कम से कम एक या अधिक से अधिक आबादी के अनुसार हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव होते हैं, जबकि सीनेटर हर राज्य से दो ही होते हैं। इसका मतलब है कि चुनाव में हर राज्य से कम से कम तीन इलेक्टोरल वोट तो होंगे ही।राष्ट्रपति चुनाव जीतने के लिए उम्मीदवारों को कुल 538 में से 270 इलेक्टोरल वोट का बहुमत हासिल करना होता है।