जिला जांजगीर-चांपा के रैंबो पब्लिक स्कूल में छोटे-बडे सभी बच्चो को सेल्फ डिफेंस के तरीके बताए जा रहे हैं। बाकायदा एक अभियान की शुरुआत की गई है। राह चलते कई बार लड़कियां मनचलों की छेड़खानी की शिकार हो जाती हैं। इस सिचुएशन में कैसे खुद को बचाना है, इसके टिप्स एक्सपर्ट् के द्वारा बच्चियों को दिया जा रहा हैं तथा बच्चियों को आत्मरक्षा के गुर सिखाए जा रहे हैं।
read more: JANJGIR CHAMPA NEWS:मै तुमसे प्यार करता हु… ग्राम बुडगहन में शराब सेवन से हुए 02 व्यक्तियों की मौत की गुत्थी सुलझाने में बलौदा पुलिस को मिली सफलता
रैंबो पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर सर ने कहा कि हमारे यहां विगत 5 महीनों से बच्चियों को ट्रेनिंग दी जा रही है। सेंसई अखिलेश आदित्य के द्वारा सेल्फ डिफेंस और कराते सिखाए जा रहा है सुरक्षा को देखते हुए छोटे-बड़े सभी बच्चे अपना आत्म सुरक्षा कर सके इसलिए सेल्फ डिफेस और कराते क्लास शुरू किया गया लगातार बच्चियों को ट्रेनिंग दी जा रही है । इस स्कूल के कई बच्चों ने कराते मे बेल्ट और कुछ बच्चे स्टेट लेवल टूर्नामेंट मे मेडल जीत चुके है l
कराते क्लास का नाम सुनकर बच्चों के चेहरे में आया खुशी आ जाती और डारेक्टर आशीष सर ने बताया की बच्चो ने सेंसई अखिलेश आदित्य को कराते सर के नाम से बुलाते है, बच्चे अपने कराते सर का इंतजार करते रहते हैं बच्चो का अपने कराते सर से अलग ही तरह का लगाव है जो देखते ही बनता है l
रैंबो पब्लिक स्कूल में कराते और सेल्फ डिफेन्स की ट्रेनिंग का समय-समय पर डायरेक्टर आशीष सर के द्वारा खुद से इसकी मॉनेटरिंग करते रहते है।
महेंद्र कुमार के साथ भरत सिंह चौहान की रिपोर्ट