देश भर में चर्चित बिहार की लोक गायिका शारदा सिन्हा का बीते मंगलवार (05 नवंबर) को निधन हो गया. दिल्ली स्थित एम्स में उन्होंने आखिरी सांस ली. आज (बुधवार) सुबह 9.40 की फ्लाइट से उनका पार्थिव शरीर दिल्ली से पटना लाया जाएगा. अभी करीब डेढ़ महीने पहले उनके पति का भी निधन हुआ था
अंशुमान ने कहा कि मातृ शोक से बड़ा कुछ नहीं हो सकता है. छठ उनके (शारदा सिन्हा) दिल के बहुत करीब था. उन्होंने जब पहली बार छठ किया था तो घर-आंगन से ही गीतों को उठाया था. 1978 में उनका पहला छठ का एल्बम रिलीज हुआ था. अब तक और इस अस्पताल (एम्स) तक छठ की यात्रा निरंतर चली है. उनकी इच्छा थी कि जहां पिता का अंतिम संस्कार हुआ था वहीं उनका भी किया जाए.