सक्ति। CG NEWS : छत्तीसगढ़ राज्य के स्थापना दिवस राज्योत्सव 2024 के मौके पर राज्य अलंकरण सम्मान समारोह की घोषणा की गई है। जिसमें सक्ती जिले से तीन कला के विभूति पन्नालाल देवांगन, बहोरी लाल देवांगन एवं पुरषोतम देवांगन तीनों को यह समान मिलेगा। इस सम्मान के मिलने से हथकरघा कार्य को नया मुकाम मिलेगा। सम्मान मिलने से उनके और उनके परिवार में खुशी देखी जा सकती है। सक्ती जिले अंतर्गत छोटे से नगर चंद्रपुर के तीन कला विभूतियां को बुनकर श्रेणी में यह सम्मान प्राप्त हुआ है, यह अनोखी एवं गर्व की बात है कि एक ही नगर से तीन लोगों को राज्य अलंकरण सम्मान मिलना इस नगर और जिले के लिए एक मिसाल है। चंद्रपुर नगर में बुनकर समाज की एक बड़ी बस्ती है जिसमें चार 500 परिवार आज भी हैंडलूम के माध्यम से कोशा वस्त्र बुनाई का कार्य करते हैं इसमें पन्नालाल देवांगन, बहोरी लाल देवांगन, और पुरुषोत्तम देवांगन को यह राज्य अलंकरण सम्मान प्राप्त हुआ है। चंद्रपुर नगर पंचायत के देवागन मोहल्ले में वस्त्र बुनाई का एक पारंपरिक कला का माहौल देखा जा सकता है। जिसमें घर-घर में पूरे परिवार के साथ कोशा हैंडलूम के माध्यम से वस्त्र बुनाई का कार्य करते हैं। तीनों कला पारखियों के अनुसार वह बचपन से ही इस कला को अपनाए हुए हैं जो कि उनके कई पीढ़ियों से यह चला आ रहा है, उनका कहना है कि कभी यह हमारे परिवार के जीविको पार्जन का साधन हुआ करता था लेकिन राज्य शासन के प्रोत्साहन से अब उनके कला को सम्मान और एक मंच प्राप्त हो रहा है। देवांगन बुनकर समाज अपनी जिंदगी के ताने-बाने को भी बुन रहें रहे हैं। हस्तकला और जीविका का यह अनोखा संगम उन्हें आज अंतरराष्ट्रीय मंचों में भी सम्मान दिला रहा है उनके घर में एक बेहतर माहौल में यह वस्त्र बने होता है जो उनके आपस प्रेम को दर्शाता है। कम उम्र में अपनी पढ़ाई छोड़कर अपना पैतृक व्यवसाय अपनाने वाले तीनों बुनकरों को एक लंबे समय और एक लंबे प्रयास के पश्चात यह सम्मान प्राप्त हुआ है निश्चित तौर से यह सम्मान अन्य बुनकरों के लिए एक प्रेरणा साबित होगा और इस कला को एक नया मुकाम मिलेगा।