BIG NEWS : सुप्रीम कोर्ट आज अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के अल्पसंख्यक दर्जे पर महत्वपूर्ण फैसला सुनाएगा। इस मामले की सुनवाई करने वाली सात सदस्यीय संविधान पीठ का नेतृत्व मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ कर रहे हैं। जो 10 नवंबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। तकनीकी रूप से, आज उनका अंतिम कार्य दिवस है। सात जजों की इस पीठ ने इस मामले की आठ दिनों तक सुनवाई के बाद 1 फरवरी को फैसला सुरक्षित रखा था। जो अब नौ महीने बाद सुनाया जाएगा। सुप्रीम कोर्ट अपने इस फैसले में यह निर्धारित करेगा कि संविधान के अनुच्छेद-30 के तहत किसी शैक्षणिक संस्थान को अल्पसंख्यक संस्थान का दर्जा देने के मानदंड क्या होंगे। इसके साथ ही, सर्वोच्च अदालत यह भी तय करेगी कि क्या संसद द्वारा स्थापित कोई शैक्षणिक संस्थान संविधान के अनुच्छेद-30 के अंतर्गत अल्पसंख्यक दर्जा प्राप्त कर सकता है।