जगदलपुर। चार दिनों तक मनाए जाने वाले लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा की चौथे दिन आज उगते सूर्य को अर्ध देकर देश भर में हर्ष और उल्लास के साथ बड़े ही धूमधाम से त्योहार मनाया गया। इसी के चलते बस्तर सम्भाग मुख्यालय जगदलपुर के समाज सेवक सम्पत झा ने लोक आस्था के महा पर्व छठ पूजा के मान्यता के अनुसार महत्व बताया कि चार दिनों तक चलने वाले छठ पूजा के प्रथम दिन नहाए_खाए, दूसरे दिन खरना, तीसरे दिन डूबते सूर्य को संध्या अर्घ्य एवं चौथे और अंतिम दिन छठव्रतियों ने उगते सूर्य भगवान भास्कर को अर्घ्य देकर छठी मईया का कथा सुनकर इस महापर्व का समापन किया,बड़ी संख्या में छठव्रती उदीयमान सूर्य भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के लिए छठ घाटों पर पहुंचे और नदी, तालाबों और पोखरों के पानी में डुबकी लगाने के बाद भगवान भास्कर को अर्घ्य देकर अपने और अपने परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की, इस चार दिनों तक चलने वाली महापर्व छठ पूजा के दौरान व्रतियों द्वारा स्वच्छता एवं शुद्धता का ध्यान रखते हुए बड़े ही सावधानी पूर्वक छठी मईया की पूजा की जाती है।