छुईखदान। CG NEWS : स्थानीय बस स्टैंड मे मालवाहकों के द्वारा बसों के आने जाने के रास्ते पर वाहन पार्किंग किए जाने को लेकर यातायात विभाग को शिकायत प्राप्त हो रही थी। जिसको लेकर वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा – निर्देश पर आज खैरागढ़ यातायात विभाग द्वारा चालानी कार्रवाई की गई। जिन मालवाहक संचालकों के दस्तावेज सही पाए गए उन पर चालानी कार्रवाई कर छोड़ा गया। जिन मालवाहक संचालकों के दस्तावेज सही नहीं पाए गए। उन्हें थाना ले जाकर न्यायालय पेश किए जाने की कार्रवाई किए जाने की बात यातायात विभाग के अधिकारियों ने कहा, ज्ञात हो की मालवाहकों के द्वारा बस स्टैंड एवं बसों के आने – जाने के रास्तों पर यत्र–तत्र मालवाहक वाहन खड़ी कर दी जाने से बस चालकों सहित अन्य लोगों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। दुर्घटना की संभावना भी बनी रहती है,जिसको लेकर लोगों से शिकायत मिलने पर खैरागढ़ यातायात विभाग के द्वारा आज मौके पर ही चालानी कार्रवाई की गई तथा उचित स्थान पर पार्किंग के लिए हिदायत दी गई कि आप नगर पंचायत जाकर मुख्य नगर पालिका अधिकारी से संपर्क करें।