बीजापुर। जिले के उसूर थाना क्षेत्र में आज नक्सलियों के जमावड़े की खबर पर सुरक्षा बल की संयुक्त टीम मौके के लिए रवाना हुई। बताया जा रहा है कि सुरक्षा बल कमलपुर जंगल के पास पहुंची थी, तभी आहट पाकर माओवादियों ने जोरदार फायरिंग शुरू कर दी। अंधाधूंध हुई नक्सली फायरिंग से सुरक्षा बल को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचा, क्योंकि सुरक्षाबल पहले से ही सतर्क था।
इस फायरिंग के जवाब में सुरक्षाबल ने पूरी सजगता का परिचय दिया और हालात को भांपकर फिर जवाबी फायरिंग की। सुरक्षाबल के बढ़ते दबाव के देखते हुए माओवादी जंगल पहाड़ की आड़ लेकर भाग गए। इस पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में 01 माओवादी (उसूर एलओएस) का शव तथा घटना स्थल से 02 नग रायफल, 02 नग पिटठु, नक्सली साहित्य एवं अन्य दैनिक उपयोगी सामाग्री बरामद की गई। नक्सलियों की उपस्थिति की संभावना में क्षेत्र के आसपास ईलाके का सुरक्षाबल द्वारा सर्चिंग की जा रही है।