टी20 विश्व कप 2024 के फाइनलिस्ट दक्षिण अफ्रीका और टीम इंडिया डरबन के मैदान पर पहले टी20 मैच में एक-दूसरे से भिड़ने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। दोनों टीमों के बीच चार मैचों की टी20 सीरीज जारी है। भारतीय समयानुसार रात साढ़े आठ बजे से भिड़ंत शुरू होगी।
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चार मैच की टी20 सीरीज का आगाज हो गया है। 8 नवंबर को भारतीय समयानुसार रात साढ़े आठ बजे मुकाबले की पहली गेंद डाली जाएगी। हालांकि, इससे पहले एडन मार्करम और सूर्यकुमार यादव को टॉस के लिए मैदान पर बुलाया गया। जब टॉस का सिक्का उछला तो वो दक्षिण अफ्रीका के पलड़े में जाकर गिरा।ऐसे में कप्तान ने गेंदबाजी का चयन किया और भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। एडन मार्करम का गेंदबाजी का चयन करना दक्षिण अफ्रीका टीम पर भारी पड़ सकता है। दरअसल, किंग्समीड के मैदान पर 22 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं, जिसमें से 11 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम 9 मैच ही जीत सकी।
पहले मैच के लिए भारत-दक्षिण अफ्रीका की प्लेइग-XI
साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन: रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), एडेन मार्कराम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, पार्ट्रिक क्रूगर, मार्को जानसन, एंडिले सिमलेन, गेराल्ड कोएत्ज़ी, केशव महाराज, नकाबायोमज़ी पीटर
टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन: अभिषेक संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, अवेश खान, वरुण चक्रवर्ती