पेंड्रा। मरवाही उपचुनाव में मतदान खत्म हो गया है, चुनाव आयोग द्वारा एक घंटे का अतिरिक्त समय मतदान के लिए दिया गया था, जो कि कोरोना पॉजिटिव मरीजों को ध्यान में रखते हुए समय निर्धारित किया गया था, मरवाही में आज कोविड-19 पॉजिटिव मतदाताओं ने भी पूरी सुरक्षा के साथ पहुंचकर सुरक्षित मतदान किया है।
कोरोना मरीजों ने भारत निर्वाचन आयोग के मार्गदर्शी बिंदुओं और कोरोना प्रोटोकॉल के सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए मतदान किया है। बता दें कि मरवाही में शाम 6 बजे तक 78 प्रतिशत मतदान हुआ था।