जांजगीर – चांपा। CG NEWS : जांजगीर – चांपा जिला के पामगढ़ विकासखंड के लगरा गांव में संचालित निजी स्कूल भारतीय विद्या मंदिर उत्तचर माध्यमिक विद्यालय के संचालक की मनमानी चरम पर है। वही लेट फीस के नाम पर 10 प्रतिशत जोड़कर राशि की मांग करने नोटिस जारी कर दिया है। प्रथम किस्त की राशि नहीं चुकाने पर 103 बच्चों के पालक को नोटिस थमा कर स्कूल वाहन और स्कूल में प्रवेश वर्जित कर बाहर निकालने का फरमान जारी दिया गया हैं। जिससे पालकों में काफी आक्रोश है। बच्चों का एडमिशन कराने वक्त कई किसान सहित मजदूर वर्ग के पालक है जिनके द्वारा बच्चों को अच्छे शिक्षा की उम्मीद से निजी स्कूलों में प्रवेश दिलाते समय धान कटाई के बाद एक मुश्त भुगतान करने की शर्त पर भर्ती कराया गया था और अब अचानक फरमान जारी कर देंने से बच्चों की शिक्षा पर बुरा असर पड़ गया और पालक सहित बच्चो में काफी गहरा असर पड़ा है। वही स्कूल संचालक ने कहा की मेरे स्कूल में 103 बच्चों को नोटिस जारी किया गया है जुलाई माह से अभी तक के प्रथम किश्त जमा नहीं करने के कारण सभी 103 बच्चों को स्कूल से निकला गया है क्योंकि कई बार स्कूल और बस की फीस जमा करने के लिए बोला गया था लेकिन अभी तक जमा नहीं किया गया है इस लिए विलम वसूल के साथ 10 परसेंट ब्याज के दर से अतिरिक्त राशि लिया जा रहा है उसके बाद जो जमा कर रहा है उसे बच्चों को पुन: स्कूल में आने की अनुमति दे रहा हूं।