जगदलपुर। CG: बस्तर संभाग मुख्यालय जगदलपुर के इंदिरा प्रियदर्शनी स्टेडियम में डीएफए बस्तर द्वारा आयोजित अखिल भारतीय फुटबॉल प्रतियोगिता में पांचवे दिन सोमवार 11 नवंबर को पहला मुकाबला तरणताल कोलकाता विरुद्ध छत्तीसगढ़ फुटबॉल संघ और दूसरा मुकाबला वायजैक विशाखापटनम आंध्रप्रदेश विरुद्ध एफसी सागर मध्य प्रदेश के बीच खेला गया। पहला मैच एक तरफा रहा। तालतला कोलकाता को छत्तीसगढ़ फुटबॉल संघ ने आसानी से 3-0 से हरा दिया। दूसरा मैच कांटे की टक्कर का रहा। मैच 1-1 की बराबरी के बाद पेनाल्टी शूट में 3-1 से वायजैक विशाखापटनम ने एफसी सागर मध्य प्रदेश को हराने में कामयाब रहें।
अखिल भारतीय फुटबॉल प्रतियोगिता के पांचवें दिन 11 नवंबर को पहला मैच तालतला कोलकाता और छत्तीसगढ़ फुटबॉल संघ के बीच के खेला गया। इस मुकाबले में मैच के शुरू से कोलकाता की टीम काफी नर्वस नजर आ रही थी। मैच के 35 वें मिनट पर छत्तीसगढ़ फुटबॉल संघ के जर्सी नम्बर 11 अभिषेक नें शानदार गोल दाग कर अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई। मध्यांतर के बाद मैच के 51 वें मिनट पर अभिषेक ने एक और गोल कर स्कोर 2-0 कर दिया।
दो गोल खाने के बाद तालतला कोलकाता टीम के खिलाड़ी पस्त हो गए। मैच के 60 वें मिनट पर छत्तीसगढ़ के प्रकाश ने एक ओर गोल करके अपनी टीम को 3-0 से जीतदिला दिया। दूसरा मैच एफसी सागर माध्य प्रदेश और वायजैक विशाखापटनम आंध्रप्रदेश के बीच खेला गया। इस मैच के पहले हॉफ में ही वायजैक विशाखापटनम टीम के एक खिलाड़ी को गम्भीर रूप से फाउल खेलने पर लाल कार्ड दिखा कर ग्राउंड से बाहर कर दिया गया, जिससे विशाखापट्टनम की टीम मैच के अन्त तक दस खिलाड़ियों से खेल कर निर्धारित समय तक मैच 1-1 की बराबरी पर रहा।
पेनाल्टी शूट मे 3-1 से वायजैक विशाखापटनम ने एफसी सागर को हरा कर जीत दर्ज किया।
प्रतियोगिता के पांचवें दिन के अतिथि पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा एवं एएसपी महेश्वर नाग ने आयोजन कर्ताओं और खिलाड़ियों को बधाई संदेश देते हुए कहा कि अखिल भारतीय फुटबॉल प्रतियोगिता ऐतिहासिक प्रतियोगिता है, जो कुछ वर्षों बाद फिर से शुरू हुई है, जिसमें खेलने आने वाले अन्य प्रदेशों के खिलाड़ियों का बस्तर में स्वागत करते हैं, और आयोजन कर्ताओं को इस शानदार आयोजन के लिए बधाई देता हूं और अन्य प्रदेशों से आए खिलाड़ियों से अपील करता हूं कि इसी शानदार वातावरण में प्रतियोगिता का सफल आयोजन हों और बस्तर के बारे में जो नकारात्मक चीजें और बातें है उन्हें अपने मन से निकालते हुए जो यहां की अच्छी बात है उसे विषय पर अपने प्रदेश में जाकर बात करें और लोगों को इसकी जानकारी दें।
वहीं बस्तर जिला फुटबाल संघ के सचिव दिलीप दास ने बताया किअखिल भारतीय फुटबॉल प्रतियोगिता में 12 नवंबर को 2 मैच खेले जाएंगे पहला मैच दोपहर के 1:00 बजे चेन्नई पुलिस तमिलनाडु विरुद्ध वायजाक आंध्र प्रदेश के मध्य खेला जाएगा एवं दूसरा मैच दोपहर के 3:00 बजे बड़वानी एफसी मध्य प्रदेश विरुद्ध सेट केरल के मध्य खेला जाएगा।